अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री नशामुक्ति रोकथाम अभियान के तहत सट्टा लिखते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री नशामुक्ति रोकथाम अभियान के तहत सट्टा लिखते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री नशामुक्ति रोकथाम अभियान के तहत सट्टा लिखते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

 

अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री नशामुक्ति रोकथाम अभियान के तहत सट्टा लिखते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

         बालोद :- पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनिफास एक्का के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शरब बिक्री की रोकथाम हेतु थाना बालोद से एक विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 30/07/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि दानेश्वर सोनकर पिता किसुन लाल सोनकर उम्र 26 साल ग्राम खुर्सीपार थाना व जिला बालोद के द्वारा अवैध रूप से सट्टा लिखने की सूचना पर मौके का रेड कार्यवाही कर आरोपी ग्राम खुर्सीपारा थाना व जिला बालोद के कब्जे से 2,000 रू नगदी एवं सट्टा पट्टी बरामद कर आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 4 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध क्रमांक :- 334/22 धारा :- 4(क) जुआ एक्ट आरोपी :- दानेश्वर सोनकर पिता किसुन लाल सोनकर उम्र 26 साल ग्राम खुर्सीपार थाना व जिला बालोद चरामद नगदी रकम 2000 रू एवं सट्टा पट्टी बरामद

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद