किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की फसल के लिये नहर से पानी देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम नव पदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा को सौपा ज्ञापन
किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की फसल के लिये नहर से पानी देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम नव पदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा को सौपा ज्ञापन
बालोद :- जिले के गुंडरदेही ब्लाक के सतमरा सहित आस पास के गांवों में किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की फसल हेतु नहर से पानी देने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नव पदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा को ज्ञापन सौपा।किसानों ने बताया कि इस वर्ष बारिश (वर्षा) अच्छा होने के कारण बालोद जिला के सभी डेम- खरखरा, तांदुला, मटिया मोती, गोदली, में पानी अत्यधिक मात्रा में भरा हुआ है, और उस पानी को बेवजह नाली के माध्यम से बहाया जा रहा है जिससे किसानों के लिए सोचनीय का विषय बना हुआ है । धान हेतु ग्रीष्मकालीन (रविफसल) नहर पानी देगा की नहीं देगा, चूकिं किसान ओनहारी की तैयारी भी कर रहा है, जिसके कारण किसानों को अभी पानी की कोई आवश्कता नहीं है।
रिपोर्ट :- अरूण उपाध्याय बालोद