गुरुर विकासखंड अंतर्गत  देवकोट में कलेक्टर  के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीणों के बाद से अब खुल चुका है वहां स्कूल का ताला,   बच्चों ने मनाया प्रवेशोत्सव, शिक्षक के सलग्निकरण का था मामला

गुरुर विकासखंड अंतर्गत  देवकोट में कलेक्टर  के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीणों के बाद से अब खुल चुका है वहां स्कूल का ताला,    बच्चों ने मनाया प्रवेशोत्सव, शिक्षक के सलग्निकरण का था मामला
गुरुर विकासखंड अंतर्गत  देवकोट में कलेक्टर  के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीणों के बाद से अब खुल चुका है वहां स्कूल का ताला,    बच्चों ने मनाया प्रवेशोत्सव, शिक्षक के सलग्निकरण का था मामला

 

गुरुर विकासखंड अंतर्गत  देवकोट में कलेक्टर  के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीणों के बाद से अब खुल चुका है वहां स्कूल का ताला,

  बच्चों ने मनाया प्रवेशोत्सव, शिक्षक के सलग्निकरण का था मामला

 

  बालोद :- बालोद जिले के गुरुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवकोट में जिस नाराजगी में स्कूल नहीं खुल पाया था कलेक्टर के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीणों के बाद से अब खुल चुका है वहां प्रवेशोत्सव भी मनाया जा रहा है।

   

   जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने बताया कि शिक्षक मोहन सिन्हा जिनका सलग्नीकरण हुआ है वहां पर विद्यालय शिक्षक विहीन था जिसके कारण वहां पर अब शिक्षक की पूर्ति हो पाई है वहीं देवकोट विद्यालय में 43 बच्चों के पीछे दो शिक्षक पदस्थ हैं।

● शिक्षक की अनुशासनहीनता आई सामने ●

  बालोद डीईओ और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की पूरे मामले में शिक्षक की अनुशासन हीनता भी सामने आई है शिक्षक सलग्न होने के बाद भी वो मूल शाला में जाने के बजाय देवकोट में ही रहता था शासन का आदेश है इसमें स्थानीय लोग कुछ नहीं कर सकते सभी को साथ लेकर चलना है वहीं शिक्षक के ऊपर ग्रामीणों को भड़काने का भी आरोप सामने आया है पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

● कलेक्टर की सक्रियता से मामला हुआ शांत ●

 कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा जिसके बाद ग्रामीणों से देर तक चर्चा के बाद मामला शांत हुआ बच्चे स्कूल पहुंचे मध्यान्ह भोजन बनाया गया बच्चों ने भोजन भी किया वहीं आगे ग्रामीणों के बात को प्रशासन ने शासन तक पहुंचाने की बात कही है क्योंकि यह आदेश शासन से आया है और शासन स्तर का मामला है।

   ● देवकोट में पर्याप्त शिक्षक ●

  पूरे मामले में डीईओ मुकुल साव ने बताया कि देवकोट प्राथमिक शाला में पर्याप्त शिक्षक है यहां कि दर्ज संख्या 43 है और इस दर्ज संख्या के पीछे 2 शिक्षक पदस्थ हैं कलेक्टर ने पूरे मामले पर ध्यान दिया और कहा कि बच्चों के भविष्य का विषय है पहला दिन है सकारात्मक विचारों के साथ सभी आगे बढ़ना है हम बच्चों और पालकों के साथ हैं सब अच्छा होगा।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406