प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के एक लाख 82 हजार प्राथमिकता अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाय नवंबर के अतिरिक्त चावल के साथ जोड़कर दिया जाएगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के एक लाख 82 हजार प्राथमिकता अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाय नवंबर के अतिरिक्त चावल के साथ जोड़कर दिया जाएगा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के एक लाख 82 हजार प्राथमिकता अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाय नवंबर के अतिरिक्त चावल के साथ जोड़कर दिया जाएगा

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के एक लाख 82 हजार प्राथमिकता अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाय नवंबर के अतिरिक्त चावल के साथ जोड़कर दिया जाएगा

 बालोद.:- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के एक लाख 82 हजार प्राथमिकता अंत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाला अतिरिक्त मुफ्त चावल अक्टूबर की बजाय नवंबर के अतिरिक्त चावल के साथ जोड़कर दिया जाएगा। इस माह अतिरिक्त चावल नहीं देने की वजह यह है कि अतिरिक्त चावल देने के संबंध में शासन का आदेश देर से जारी हुआ है। इसलिए अक्टूबर में हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल नहीं मिल पाएगा। अब हितग्राहियों को इस माह एक रुपए किलो की दर से चावल का भुगतान भी करना पड़ेगा। वहीं नवंबर से फिर चावल नि:शुल्क मिलने लगेगा।

◆ 5 किलो अतिरिक्त चावल, दिसंबर तक बढ़ाया ◆

जिला खाद विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल राशनकार्डधारकों को अतिरिक्त दिया जा रहा है। इसे सितंबर तक लागू किया गया था, जिसे दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना है। तिथि बढऩे का आदेश विलंब से जारी हुआ, तब तक अक्टूबर में होने वाले चावल का भंडारण पीडीएस दुकानों में सितंबर में ही कर लिया गया था। अब अक्टूबर के अतिरिक्त चावल को भंडारण करने में काफी समय लगेगा। इसलिए नवंबर में अक्टूबर व नवंबर का अतिरिक्त चावल दिया जाएगा।

◆ जिले में कुल 2 लाख 8 हजार राशनकार्डधारी◆

खाद्य विभाग के मुताबिक कुल 469 पीडीएस दुकानें संचालित हैं। एपीएल और बीपीएल हितग्राही मिलाकर लगभग 2 लाख 8 हजार राशनकार्ड परिवार हैं। लगभग एक लाख 82 हजार राशनकार्ड बीपीएल श्रेणी वाले हैं। इन्हें अक्टूबर में अतिरिक्त चावल के लिए नवंबर का इंतजार करना पड़ेगा।

◆ योजना के तहत देना पड़ रहा 25 हजार क्विंटल अधिक चावल◆

जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे ने बताया कि जब अतिरिक्त चावल देने की योजना नहीं थी तो हितग्राहियों को कुल 70 हजार क्विंटल चावल का आवंटन किया जाता था। अतिरिक्त चावल देने की योजना के बाद 25 हजार क्विंटल का अतिरिक्त चावल आवंटित किया जा रहा है। लगभग 95 हजार क्विंटल चावल आवंटित हो रहा है।

◆ 2020 में लागू की थी योजना◆ जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे ने बताया कि कोरोना काल चरम पर था, तब सभी दुकानें लगभग बंद हो गई थी। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में अन्न योजना जुलाई 2020 में शुरू की। वर्तमान में इसे सितंबर तक के लिए लागू किया था। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में इसे तीन माह बढ़ाते हुए दिसंबर तक लागू कर दिया। अतिरिक्त चावल का भंडारण नहीं हो पाया है।

बालोद जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे ने बताया कि केंद्र सरकार से दिसंबर तक योजना बढ़ाने का आदेश अक्टूबर में आया। इस वजह से अतिरिक्त चावल का भंडारण नहीं हो पाया है। अक्टूबर व नवंबर का अतिरिक्त चावल नवंबर में हितग्राहियों को दिया जाएगा। दुकान संचालकों को इसकी जानकारी हितग्राहियों को देने निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद