लोकसभा आम निर्वाचन 2024 बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करें : - रेजू  कांकेर लोकसभा के सामान्य पे्रक्षक ने प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करें : - रेजू   कांकेर लोकसभा के सामान्य पे्रक्षक ने प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करें : - रेजू   कांकेर लोकसभा के सामान्य पे्रक्षक ने प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करें : - रेजू

 कांकेर लोकसभा के सामान्य पे्रक्षक ने प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

 बालोद, :- 06 लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर के सामान्य पे्रक्षक श्री एमटी रेजू ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए।

  रेजू आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत नियुक्त किए गए प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चुनाव तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों से बारी-बारी उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

 उन्होंने सभी अधिकारियों को बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूरी निष्ठा, समर्पण एवं मुस्तैदी के साथ निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।

 बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  चन्द्रकांत कौशिक सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रभारी एवं नोडल अधिकारीगण उपस्थित थे।

 बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सामान्य पे्रक्षक श्री रेजू को जिले में लोकसभा आम निर्वाचन से जुड़े तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

   चन्द्रवाल ने कहा कि बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हंै।

  सामान्य पे्रेक्षक श्री रेजू ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान जिलेे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली।

  स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में सघन एवं व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

   रेजू ने डाक मतपत्र तथा एसएसटी एवं एफएसटी के नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल से 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के अलावा चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

  उन्होंने परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे से निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों की समुचित उपलब्धता तथा इसके लिए वाहनों के अधिग्रहण आदि के संबंध में जानकारी ली।

  इसके अलावा उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली।

  उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित कर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। सामान्य प्रेक्षक श्री रेजू ने बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तैयारियों की सराहना की।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406