बालोद यातायात विभाग एसपी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर एम व्ही एक्ट के कुल 65 प्रकरण में समन शुल्क 16,000/- रूपये का किया गया चालानी कार्यवाही 

बालोद यातायात विभाग एसपी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर एम व्ही एक्ट के कुल 65 प्रकरण में समन शुल्क 16,000/- रूपये का किया गया चालानी कार्यवाही 
बालोद यातायात विभाग एसपी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर एम व्ही एक्ट के कुल 65 प्रकरण में समन शुल्क 16,000/- रूपये का किया गया चालानी कार्यवाही 

 

बालोद यातायात विभाग एसपी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर एम व्ही एक्ट के कुल 65 प्रकरण में समन शुल्क 16,000/- रूपये का किया गया चालानी कार्यवाही 

 सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ब्लैक स्पॉट क्षेत्र बालोदगहन मरकाटोला में रोड़ किनारे उगे झाड़ियों की किया गया साफ सफाई।

 आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील।

बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के दिशानिर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्षन एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में दिनांक 12.10.2022 को जिला बालोद के समस्त थाना/चौकी में विषेश अभियन चलाकर मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने निर्देषित किया गया,

जिससे जिले में मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने वाले 65 लापरवाह वाहन चालकों पर वैधानिक कार्यवाही कर 16,000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया तथा यातायात बालोद पुलिस द्वारा मरकाटोला चौक के पास चेकिंग अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देष्य से सड़क किनारे अनियंत्रित रूप से उगे झाड़ियों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिससे वाहन चलाने के द्वारा चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का स्पष्ट देखा जा सकें 

         यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करने की समझाईश के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन जैसे बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होना, एवं मौके पर वाहन के दस्तावेज पेश नहीं करने, रेड़ सिग्नल जंप करने पर चालानी कार्यवाही की गई है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद