साइबर ठगी के शिकार हुए व होने से बचने वाले सावधान पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर औरों को बताए

साइबर ठगी के शिकार हुए व होने से बचने वाले सावधान पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर औरों को बताए
साइबर ठगी के शिकार हुए व होने से बचने वाले सावधान पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर औरों को बताए

साइबर ठगी के शिकार हुए व होने से बचने वाले सावधान पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर औरों को बताए

 साइबर ठगी से बचने अर्जुंदा पुलिस ने किया आम नागरिको को जागरूक

 चौक चौराहो व कॉलेज में जाकर साइबर ठगी से बचने पोस्टर लगाकर किया जागरूक।

हमर बेटी-हमर मान के तहत् अभिव्यक्ति ऐप के बारे में दी गई जानकारी

थाना अर्जुंदा पुलिस द्वारा दाऊपारा चौक, बाजार चौक, कारगिल चौक तथा शहीद दुवार्शा शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में जाकर साइबर ठगी से बचने लिए लिए आम नागरिक तथा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राईम के तहत ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑन-लाइन, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव व चौक चौराहो व कॉलेज में पोस्टर लगाकर साइबर ठगो से बचने के दिये महत्वपूर्ण सुझाव । शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के छात्र-छात्राओं को हमर बेटी-हमर मान के तहत् अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर जानकारी दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में थाना अर्जुंदा निरीक्षक शिशिर पांडे सहित स्टाफ मौजूद रहे।