अवैध प्लाटिंग पर अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर टुकड़ों में रजिस्ट्री नहीं कराने का सूचना बोर्ड लगेगा।
अवैध प्लाटिंग पर अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर टुकड़ों में रजिस्ट्री नहीं कराने का सूचना बोर्ड लगेगा
पुलिस के सुरक्षा में गुंडरदेही नगर के अवैध प्लाटिंग पर नगर पंचायत सीएमओ जय करुणाकरण देव ने किया निरीक्षण
सभी अवैध प्लाटिंग पर अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर टुकड़ों में रजिस्ट्री नहीं कराने का सूचना बोर्ड लगेगा
गुंडरदेही नगर में चल रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर विगत दिन अनुविभागीय अधिकारी (रा) गुंडरदेही के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग क्षेत्र अर्जुन्दा चौक के पास , शीतला तालाब के नीचे एवं अंकित पेट्रोल पंप के पीछे का निरीक्षण ,करुणाकर देव, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, द्वारा राजस्व कर्मचारी छम्मन साहू, उमेश ठाकुर, सहा. राज.निरीक्षक , नवीन, हेमंत, यादराम, सूरज विनोद साहू एवं पुलिस बल के साथ अवैध स्थल का निरीक्षण किया गया।मौके पर कोई नहीं पाया गया। आगामी कार्यालयीन दिवस पर अवैध स्थल पर संकेतक बोर्ड लगाकर सील की कार्यवाही किया जायेगा फिलहाल जब नगर प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग जगह पर पहुंचे तो भू माफियाओं में मची हड़कंप वैसे तो आसपास कोई भी जमीन मालिक नजर नहीं आए .... नगर पंचायत में विशेष टीम गठित कर जमीन मालिक की पतासाजी कर रहे हैं और नियम विरुद्ध जमीन बेचने वाले जिनके नाम पर b1 नक्शा खसरा है उसका नाम सहित जमीन पर टुकड़ों में रजिस्ट्री नहीं होने का उल्लेख कर सूचना बोर्ड नगर पंचायत लगाएंगे ।टुकड़ों में रजिस्ट्री के कारण छोटे-छोटे टुकड़ों में लोग अपना मकान बनाकर अवैध रूप से कॉलोनी का विस्तार हो रहा है इस कॉलोनी में वोट बैंक की राजनीति के चलते लोग शासकीय पैसे का दुरुपयोग भी करते हैं जैसे की लाइट बिजली सड़क में जितने टुकड़ों में जमीन उतने बोर खनन होने से जमीन चन्नी की तरह छेद हो गए हैं और धीरे-धीरे वाटर लेबल गुंडरदेही का लगभग 500 फिट से नीचे चले गए हैं।पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाजू से रेलवे पहुंच मार्ग पर नहरपार से 200 मीटर दूरी में भी अवैध प्लाटिंग हुआ है जहां पर ना अधिकारी पहुंचा ना उस प्लाट मालिक को नोटिस मिले ना उन पर कोई कार्यवाही हुआ, आखिर ऐसे भू माफियाओं पर क्यों जिम्मेदार का मौन सहमति बन रहा है आखिर नाहर नाली का जब लाइनिंग का काम चला तो बड़ा चतुराई से किसान के आड़े हाथ लेते हुए भू माफिया ने उस नहरपार में पुल का निर्माण करवा दिया जबकि एस्टीमेट में कहीं भी वहां पर पुल बनाने की जरूरत नहीं था नहर के किनारे जितने भी लोग प्लाट काट रहे हैं वह तो जल संसाधन विभाग के बिना अनुमति का पुल बनाया जा रहा है जल संसाधन विभाग का भी मौन सहमति अवैध प्लाटिंग करने वालों में हैं।इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ जय करुणाकरण देव ने कहा हमें उच्च अधिकारी का निर्देश मिला है कि नगर में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाना है इसलिए आज हम निरीक्षण किए हैं आगे की कार्यवाही अधिकारी की मार्गदर्शन पर करेंगे आखिर जमीन से जुड़े राजस्व विभाग के सबसे शुरुआत b1 से होती है आखिर क्षेत्र के पटवारी टुकड़ों में नक्शा क्यों काटते हैं अखिल नगर पंचायत के सामने एक कॉलोनी के पीछे हिस्से में टुकड़ों में अवैध प्लाटिंग के संबंध में एसडीएम ने कृष्ण कुमार टंडन को नोटिस दिया था जिसके बाद से अब तक उसके जमीन पर ना बोर्ड लगा ना ही उन पर कोई रोक लगी आखिर इस पूरे मामले में पूर्व में एसडीएम के द्वारा जानकारी दिया गया था कि एक खसरा के जमीन पर 5 टुकड़े में बेच पाएंगे आखिर या नियम कागजों पर होगी या रजिस्ट्रार कार्यालय में नियम का पालन होंगे गुंडरदेही में पदस्थ रजिस्टर काफी लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ होने के कारण भी अवैध प्लाटिंग में भू-माफिया के साथ बड़ा सांठगांठ को दर्शाता है आखिर दो विधायक बदल गए पर एक रजिस्टर नहीं बदला पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ,पूर्व विधायक राजेंद्र राय एवं वर्तमान विधायक कुंवर सिंह निषाद के कार्यकाल में भी वही रजिस्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं आखिर टुकड़ों में जमीन की रजिस्ट्री के पीछे जनप्रतिनिधि बड़ी खुश नजर आते हैं, ऐसे में कैसे गड़बो नवा छत्तीसगढ़।
रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय
मो-9425572406