चिटफंड कंपनी ठगी का बड़ा खुलासा एक अपराधी फरार दूसरा ने किया आत्महत्या 22 लाख 50हजार का मामला।

 
 
 अर्जुन्दा//अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरी द एवं ग्राम भरदाकला का बड़ा मामला सामने आया। जिसमें 5 महिला समूह को ठगा गया जिसमें सुनीता बाई साहू पति फंगेश्वर साहू के द्वारा माइक्रो फाइनेंस के  अलग-अलग कंपनीयों के माध्यम से सभी समूहों के प्रत्येक सदस्यों को सबसे पहले 30हजार रुपये फाइनेंस किया गया फिर देवरी द की सुनीता बाई साहू पति फंगेश्वर साहू एवं खोमू लाल निषाद पिता कुंजलाल निषाद ग्राम कातरो दुर्ग यह दोनों अपराधी पांचों समूहों के 75 महिलाओं को इस तरह ठगे कि उनको पता ही नहीं चला। इन्होंने देवरी द के सुनीता साहू के माध्यम से सभी समूहों से संपर्क किया उसके पश्चात खोमू निषाद ग्राम कातरो जिला दुर्ग से सभी महिलाओं को क्रमशः मिलाएं उन्होंने कहा की आप अपने ,अपने 30हजार को हमारे पास जमा करो और हम इसके बदले आपको प्रति माह 500 रुपये देंगे तथा आपकी किस्त को भी हम जमा करेंगे सभी महिलाओं ने बिना किसी प्रकार के कागजात के इन ठगों को पैसा दे दिया उसके पश्चात एक माह इन्होंने सभी महिलाओं को पैसा दिया उसके पश्चात कोरोना महामारी चल रहा है कह के सभी महिलाओं का किस्त देना बंद कर दिया किंतु जब सभी समूह के महिलाओं ने सुनीता बाई साहू पति फंगेश्वर साहू के ऊपर दबाव डालें तब उन्होंने 14/09/ 2020 को आत्महत्या कर लिया और उनका दूसरा साथी खेमू लाल निषाद पिता कुंजलाल निषाद फरार है इन समुह महिलाओं द्वारा उनके  मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह इनका फोन ही नहीं उठा रहे हैं। आज इन के सभी सदस्य थाना अर्जुंदा में आकर अपना शिकायत किया उसके पश्चात जब हमारे पत्रकार साथी को यह खबर मिला तब उन सभी सदस्यों से बात किया एवं थाना निरीक्षक कुमार गौरव साहू के द्वारा  शिकायत पंजीकृत कर मामला को संज्ञान में लिया और जल्द ही आगे की कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया।
देखते रहिये cgnewsplus24 

 खबरी - टी डी मानिकपुरी की रिपोर्ट.......