जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल गंगा सागर तालाब पार पर स्थित सती चौरा को क्षति ग्रस्त करने वाले असमाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही व शहर में बढ़ते नशाखोरों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 16 की पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने वार्डवासियों के साथ थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दिया सौपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल गंगा सागर तालाब पार पर स्थित सती चौरा को क्षति ग्रस्त करने वाले असमाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही व शहर में बढ़ते नशाखोरों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 16 की पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने वार्डवासियों के साथ थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दिया सौपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल गंगा सागर तालाब पार पर स्थित सती चौरा को क्षति ग्रस्त करने वाले असमाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही व शहर में बढ़ते नशाखोरों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 16 की पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने वार्डवासियों के साथ थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दिया सौपा ज्ञापन

 

जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल गंगा सागर तालाब पार पर स्थित सती चौरा को क्षति ग्रस्त करने वाले असमाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही व शहर में बढ़ते नशाखोरों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 16 की पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने वार्डवासियों के साथ थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दिया सौपा ज्ञापन

 

बालोद :-जिला मुख्यालय के हृदय स्थल गंगासागर तालाब गार्डन में स्थित सती चौरा को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने व शहर में बढ़ते नशाखोरो पर लगाम लगाने की मांग को लेकर शनिवार को वार्ड पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों ने थाना पहुचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में बताया गया कि जिला मुख्यालय के हृदय स्थल गंगासागर तलाब गार्डन स्थित सती चौरा को बीती रात को कोई असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत बालोद विनिर्मित गार्डन खंडित कर तोड़ दिया गया है।

 

   सतीचौरा जनमानस में आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर भी है। प्रतिदिन गार्डन बंद होने के उपरांत अंधेरे में नशाखोर युवाओं का समूह पहुंचकर गार्डन के भीतर शराब एवं गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर गाली-गलौज, मारपीट एवं शासकीय संपत्ति के साथ तोड़फोड़ किया जा रहा है।

जिससे वार्ड एवं नगर के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन सौपने के दौरान पार्षद दीप्ति शर्मा,विनोद शर्मा,शुभम साहू सहित वार्ड की महिलाए व पुरुष शामिल थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद