जिला रोजगार कार्यालय अधिक दूरी पर स्थान्तरित होने के कारण युवा हो रहे परेशान ,, ""युवाओं की परेशानियों को देख जिला एनएसयूआई पदाधिकारीयो ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 【क्या है युवाओं की परेशानी का मामला पढ़े पूरी खबर विस्तार से】

जिला रोजगार कार्यालय अधिक दूरी पर स्थान्तरित होने के कारण युवा हो रहे परेशान ,,
जिला रोजगार कार्यालय अधिक दूरी पर स्थान्तरित होने के कारण युवा हो रहे परेशान ,,

 

जिला रोजगार कार्यालय अधिक दूरी पर स्थान्तरित होने के कारण युवा हो रहे परेशान ,, ""युवाओं की परेशानियों को देख जिला एनएसयूआई पदाधिकारीयो ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

【क्या है युवाओं की परेशानी का मामला पढ़े पूरी खबर विस्तार से】

 

   बालोद :- जिला रोजगार कार्यालय बालोद शहर से अत्यधिक दूरी पर स्थानांतरित किए जाने से छात्र-छात्राओं व युवाओं को आवागमन के पर्याप्त साधन ना होने से रोजगार पंजीयन हेतु काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इससे पूर्व बालोद नगर में स्थापित था उसके बाद कलेक्टर परिसर में था जहां छात्र-छात्राएं अपना रोजगार पंजीयन कराने हेतु आसानी होती थी किंतु पिछले कुछ महीनों से रोजगार कार्यालय को ग्राम पाकुरभाट में स्थापित कर दिया गया है । जो कि जिला मुख्यालय से काफी दूर होने से व आवागमन के पर्याप्त साधन ना होने से युवाओं को पंजीयन कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. छात्रों व युवाओं की समस्या को देखते हुए । आज बालोद NSUI जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिला रोजगार कार्यालय को बालोद शहर में अतिशीघ्र में स्थापित करने की मांग की गई । इस दौरान NSUI जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, अंचल साहू, छात्र नेता कुलदीप यादव, लक्की सिन्हा, मयंक गंगराले, आयुष राजपूत, भोजेन्द्र साहू, विक्की पिस्दा,दिव्यम शर्मा, मनीष साहू, विक्की यदु, राहुल निषाद, व अन्य NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे,

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद मोबाइल न :- 9425572406