बाल सुरक्षा सप्ताह के सम्मापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम नन्हे बच्चों द्वारा हुआ जिसमें ,खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजन हुआ प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत् जिला-बालोद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्कूल/कॉलेज/छात्रावास/सार्वजनिक क्षेत्र एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर आम नागरिको तथा छात्र/छात्राओ को गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान, साईबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, बाल विवाह, मानव तस्करी के संबंध में जागरूक कर कार्यक्रम सफल बना गया।
बाल सुरक्षा सप्ताह के सम्मापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम नन्हे बच्चों द्वारा हुआ जिसमें ,खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजन हुआ प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत् जिला-बालोद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्कूल/कॉलेज/छात्रावास/सार्वजनिक क्षेत्र एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर आम नागरिको तथा छात्र/छात्राओ को गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान, साईबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, बाल विवाह, मानव तस्करी के संबंध में जागरूक कर कार्यक्रम सफल बना गया।
बालोद :-आज दिनांक 20.11.2022 को पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी श्री राजेश बागड़े, प्रतीक चतुर्वेदी, सुश्री गीता वाधवानी के मार्गदर्शन एवं नवीन बोरकर थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक एम.एस.नाग व साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी व सायबर टीम बालोद, महिला सेल प्रभारी सीता गोस्वामी और नारेन्द्र साहू जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी बालोद एवं चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद, द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत् जिला-बालोद के समस्त थाना/चौकी एवं विभिन्न स्कूल/कॉलेज/छात्रावास/सार्वजनिक क्षेत्र एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में (दिनांक 14.11.2022 से 20.11.2022 तक)
सप्ताहिक कार्ययोजना चलाकर सफल बनाया गया।
प्रथम दिवस :- (14 नंवबर) को जिला मुख्यालय में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन।
द्वितीय दिवस :-(15 नंवबर) को स्कूल/कॉलेज/अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन।
तृतीय दिवस :-(16 नंवबर) को सार्वजनिक क्षेत्र-रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, पार्क आदि में जारूकता अभियान।
:- चतुर्थ दिवस :- (17 नंवबर) को स्कूल/कॉलेज के बच्चो को पुलिस थाना/चौकी का भ्रमण।
:पंचम दिवस :-(18 नंवबर) को विभिन्न प्रकार के बाल देखरेख संस्थान जैसे बाल गृह, बाल सम्प्रेषण गृह, विशेष गृह, खुला आश्रम गृह में आयोजन।
षष्ठम दिवस :- (19 नंवबर) को छात्रावास/हॉस्टल आदि में जागरूकता अभियान। :
-सप्तम दिवस :- (20 नंवबर) को खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन।
उक्त कार्यक्रमों में नशा के दुष्प्रभाव, बाल श्रम, स्वास्थ्य, गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान, साईबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, पौष्टिक आहार, पीड़िता छतिपूर्ति योजना की जानकारी।साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फ्राड,, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।
तथा बच्चो को चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर *1098* नंबर एवं पुलिस कंट्ोल रूम नंबर *9479191160* नोट कराया गया, ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद ले सकें।
स्कुली बच्चो को विश्वास दिलाया की पुलिस हमारे दोस्त है, किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस द्वारा तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो न :- 9425572406