शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर आयोजित कार्यक्रम ग्राम गुजरा में साईबर सुरक्षा, ऑनलाईन फ्राड, गुड-टच, बैड-टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान,जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा की दुष्प्रभाव की दी गई जानकारी
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर आयोजित कार्यक्रम ग्राम गुजरा में साईबर सुरक्षा, ऑनलाईन फ्राड, गुड-टच, बैड-टच, पोस्को एक्ट के प्रावधान,जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा की दुष्प्रभाव की दी गई जानकारी ,
महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया।
बालोद :- आज दिनांक 06.12.2022 को पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, प्रतीक चतुर्वेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में व दिलेश्वर चन्द्रवंशी सायबर सेल प्रभारी व सायबर टीम, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
उक्त कार्यक्रम में छात्र/छत्राओं को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी साझा की गई।
बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में सायबर सेल बालोद से प्र.आर. रूम लाल चुरेन्द्र व आरक्षक योगेश कुमार गेडाम एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू, चाइल्डलाइन बालोद के टीम मेम्बर शिव साहू व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी. एन खरे, प्रो. रितु पिस्दा श्री कमलेश सुधाकर, कु. द्रौपति यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद,, मो न :- 9425572406