एसपी के मार्गदर्शन एवं एडिशनल के निर्देश पर अवैध रूप से शराब गांजा मादक पदार्थ  की तस्करी को रोकने के लिये  चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बालोद प्रभारी नवीन बोरकर नेत्रित्व में  टीम द्वारा अवैध शराब के 200 पव्वे तस्करी करते  एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही

एसपी के मार्गदर्शन एवं एडिशनल के निर्देश पर अवैध रूप से शराब गांजा मादक पदार्थ  की तस्करी को रोकने के लिये  चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बालोद प्रभारी नवीन बोरकर नेत्रित्व में  टीम द्वारा अवैध शराब के 200 पव्वे तस्करी करते  एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही
एसपी के मार्गदर्शन एवं एडिशनल के निर्देश पर अवैध रूप से शराब गांजा मादक पदार्थ  की तस्करी को रोकने के लिये  चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बालोद प्रभारी नवीन बोरकर नेत्रित्व में  टीम द्वारा अवैध शराब के 200 पव्वे तस्करी करते  एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही

 

 एसपी के मार्गदर्शन एवं एडिशनल के निर्देश पर अवैध रूप से शराब गांजा मादक पदार्थ  की तस्करी को रोकने के लिये  चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बालोद प्रभारी नवीन बोरकर नेत्रित्व में  टीम द्वारा अवैध शराब के 200 पव्वे तस्करी करते  एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही 

 

 

        बालोद :--बालोद देशी शराब दुकान से अवैध शराब तस्करी करने वाले हीरापुर निवासी को 200 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया हैं।

        9आरोपी के कब्जे परिवहन करने वाले सफेद रंग की स्कूटी वाहन को जब्त किया हैं।

                अवैध रूप से शराब, गांजा की  तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद एवं एस. डी. ओ.पी द्वारा थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने एक संयुक्त विशेष टीम तैयार किया गया।

    जिसके तारतम्य में शनिवार को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन / देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि शराब भट्ठी बालोद से अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराव लेकर परिवहन करने की सूचना में जीराभाठा पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नामपता पुछने पर दीपक कुमार साहू पिता जीवन साहू उम्र 32 साल ग्राम हीरापुर थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराव कुल 200 नग देशी प्लेन शराब कुल 36.000 ब्लक लीटर कीमती 16,000 रू. एवं सफेद रंग का स्कूटी बिना नम्बर का कीमती 70,000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर थाना बालोद में अप क 574 /22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद