*राजस्थान व छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर आनाचार पर उग्र हुई महिला मोर्चा -मुख्यमंत्री से किए सवाल*

*राजस्थान व छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर आनाचार पर उग्र हुई महिला मोर्चा -मुख्यमंत्री से किए सवाल*
*राजस्थान व छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर आनाचार पर उग्र हुई महिला मोर्चा -मुख्यमंत्री से किए सवाल*

 

*राजस्थान व छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर आनाचार पर उग्र हुई महिला मोर्चा -मुख्यमंत्री से किए सवाल*

बालोद :- राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हुई गर्भवती महिला के साथ निर्वस्त्र कर मार पिट की घटना ने सबको झंझकोर कर रख दिया है भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियो ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी को घेरा है

   महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बालोद दीपा साहू ने कहा कि प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला के साथ जो घटना घटी है उसकी जगह सभ्य समाज में नहीं है पीड़ित महिला को न्याय व दोषियों को शक्त से शक्त सजा मिलनी चाहिए ।

 प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शीतल नायक ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कि सरकार से सवाल करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ आए दिन हो रही दुष्कर्म का कोई जवाब है आपके पास महिलाओं के प्रति बढ़ते विभत्सना, अपराध चिख चिख कर न्याय मांग रही हैं और मुख्यमंत्री किसी अबला की अस्मत बचाने की बजाय कुर्सी बनाए रखने की सियासत में व्यस्त हैं ऐसी सरकार को जनता माफ नहीं करेगी ।

  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जहां हर मुद्दे पर उग्र हो जाते हैं क्यों राजस्थान सहित हाल ही में छत्तीसगढ़ में हो रहे सामूहिक बलात्कार एवं हत्या पर कुछ कहने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं केवल भाजपा का विरोध करना छोड़ महिलाओं की समत की रक्षा और न्याय के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते इससे उनका दोहरा चरित्र देश के सामने है आने वाला वक्त देश की जनता इनको सबक सिखाएगी ।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज ने इस घटना पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी आखिर बेटियों को बचाने कब राजस्थान और छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस शासित राज्यों में कानून व्यवस्था चरमरा गई है प्रशासन की नाकामी से बहू बेटियों की इज्जत तार तार हो रही है।

 भाजपा ने नेत्री प्रतिभा चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ आए दिन असमत लूटी जा रही है बलात्कार की घटना आम बात हो गई है सामूहिक बलात्कार एवं हत्या आए दिन सुनने को मिलता है जब से छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था कितनी खराब है सब जानते हैं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में बाढ़ आ गई है महिलाओं के साथ दुष्कर्म दुर्व्यवहार होना आम बात बन गई है शराबबंदी का झूठा वादा कर महिलाओं के वोट के दम पर बनी सरकार शराब की अवैध बिक्री कर अपराध को बढ़ा रही है जिससे महिलाओं के साथ अपराध बड़े हैं आने वाले समय में महिलाएं इसका जवाब अवश्य देगी।

 जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के दिन दो सगी बहनों के साथ रायपुर में 10 आदतन अपराधियों ने हैवानियत की पराकाष्ठा पार करते हुए सामूहिक बलात्कार किया इसके लिए छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है जो उनकी नजरों से बचकर अपराध को अंजाम देते हैं हद तो तब हो जाती है जब प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री ऐसी घटनाओं को छोटी घटना करार देते हैं।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406