कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा(ज) का औचक निरीक्षण मरीजों से बातचीत कर पूछा हालचाल, अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा(ज) का औचक निरीक्षण
मरीजों से बातचीत कर पूछा हालचाल, अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
बालोद :-कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज बालोद विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा(ज.) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों से उनके बेहतर ईलाज एवं अस्पताल में मिलने वाली नाश्ता, भोजन, दवाईयाॅ आदि सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर शर्मा ने डाक्टरों एवं अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारियों को पूरी संवदेनशीलता के साथ मरीजों का बेहतर से बेहतर ईलाज करने तथा उन्हें मिलने वाली जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल में ओपीडी, दवाई वितरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, महिला वार्ड, भण्डार कक्ष, कोल्ड स्टोरेज आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। श्री शर्मा ने अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा इसके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने प्रसूति कक्ष में पहुॅचकर अस्पताल में कराए जाने वाले कुल प्रसव की जानकारी तथा प्रसव के गंभीर प्रकरण आने पर किए जाने वाले उपाय के संबंध में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 94255 72406