वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को शासन के जनकल्यानकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए गए निर्देश
वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को शासन के जनकल्यानकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योंजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजना बनाकर इस कार्य को पूरा करने को कहा है।
कलेक्टर शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय -सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने वनाधिकारी पत्रधारी परिवारों को शासन के विभिन्न जनकल्यानकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु किए जा रहे उपायों की भी विस्तृत समीक्षा की ।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डां. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।
बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार पत्रधारी परिवारों के लिए आवश्यकता अनुसार कुआं खनन कराने तथा बकरी एवं मुर्गी पालन हेतु शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उन्होंने इन परिवारों को कृषि ऋृण की सुविधा मुहैया कराने के साथ -साथ धान खरीदी की पंजीयन तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से भी लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
शर्मा ने कहा कि जिन ग्रामों में वनाधिकार पत्रधारी परिवार निवास करते हैं। उन ग्रामों में देवगुड़ी निर्माण प्राथमिकता के साथ कराई जाए। इसके अलावा उन्हें कृषि अदान सामाग्रियो की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने इन ग्रामों में कौशल विकास योजना एवं मलेरिया मुक्त अभियान के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। श्री शर्मा ने जिले में प्राकृतिक पेंट ईकाई की स्थापना के कार्यो प्रगति की समीक्षा करते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग को इसके लिए मशीनों के उपलब्धता के संबंध मंे जानकारी ली।
अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर मशीन उपलब्ध हो जाने की जानकारी दी। कलेक्टर ने अधिकारियों को 26 जनवरी के पूर्व अनिवार्य रूप से प्राकृतिक पेंट ईकाईयों का लोकार्पण कराने का निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्राकृतिक पेंट ईकाईयो में विद्युत व्यवस्था, पानी की समूचित आपूर्ति हेतु आवश्यकता अनुसार बोर खनन आदि सभी कार्यो को पूरा कराने को कहा है।
कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन सभी कार्यो का प्रस्ताव इस सप्ताह के अंत तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक मंे कलेक्टर ने गौठानों में पैरादान के कार्याे की भी समीक्षा की तथा इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा। शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत घर पहुंच टिफिन सेवा प्रदान करने के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य में उल्लेखनीय प्रगति होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्ट खास :- अरूण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406