भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा ,कांग्रेस और भाजपा दोनों सांठ गांठ कर जनता को सिर्फ बेतुके मुद्दों पर गुमराह कर रहे - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*

भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा ,कांग्रेस और भाजपा दोनों सांठ गांठ कर जनता को सिर्फ बेतुके मुद्दों पर गुमराह कर रहे - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*
भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा ,कांग्रेस और भाजपा दोनों सांठ गांठ कर जनता को सिर्फ बेतुके मुद्दों पर गुमराह कर रहे - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*

 

*भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा ,कांग्रेस और भाजपा दोनों सांठ गांठ कर जनता को सिर्फ बेतुके मुद्दों पर गुमराह कर रहे - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*

*आप संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला में जिला इंचार्ज और जिला सचिव की घोषणा *

-*संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*

*आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा संगठन विस्तार और उसकी समीक्षा के लिए राजनांदगांव के बाद बालोद दौरे पर ।*

*19मार्च23 को प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर में होगा - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*

*प्रदेश वासी मूल भूत सुविधाओं जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति और भ्रष्टाचार**संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*

 

  बालोद :- आप छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी और बुराड़ी के विधायक संजीव झा अपने 8 दिवसीय प्रवास के अंतर्गत आज बालोद पहुंचे । विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चाओं का दौर लगातार जारी है।

संजीव झा ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए नये सदस्यों को पार्टी में प्रवेश भी करवाया। जिस प्रकार दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते है और छल से वोट लेने तक ही सीमित है।

संजीव झा ने कहा कि जनता समझ गई है की उन्हें कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है और आम आदमी पार्टी अब ये जनता के साथ छल ज्यादा नही होने देंगे । हम प्रदेश वासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे है और ईमानदार राजनीति की अलख जलाकर लगातार सहयोग मांगेगे। जनता के वोट का सही मान रख बदलबो छत्तीसगढ़2023 अभियान को आगे बढ़ाएंगे। दिल्ली में आप विधायक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा के निर्देशानुसार राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है।प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है ,जो आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी । पार्टी ने ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के लगभग 20 हजार गांवों में अपना सांगठनिक ढांचा तैयार कर लेने के लिए संकल्पित है और करीब 5लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं।इस तरह लगभग सभी गांवों तक आम आदमी पार्टी की पैठ बन गई है।इतना ही नहीं, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों ने अपने सतत प्रयास और नियोजित क्रियात्मक शैली से अभियान चलाकर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन को क्रियाशील और धारदार बनाया है । संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला में जिला इंचार्ज और जिला सचिव की घोषणा की गई। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। इसी के अंतर्गत *छ.ग. प्रभारी संजीव झा का 8 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम है जिसके पहले चरण में साउथ जोन में भव्य रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन, न्यू जॉइनिंग व प्रेस वार्ता करेंगे। *बालोद के बाद कार्यक्रम इस प्रकार है,*

* दिनांक - 20 जनवरी* *जिला - कांकेर* *सम्मिलित विधानसभा* - कांकेर,भानुप्रतापपुर,अंतागढ़

*कार्यक्रम स्थल* - कांकेर . दिनांक - 21 जनवरी* *जिला- कोंडागांव व नारायणपुर* *सम्मिलित विधानसभा* - कोंडागांव,नारायणपुर,केशकाल

*कार्यक्रम स्थल* - कोंडागांव . दिनांक - 22 जनवरी* *जिला - जगदलपुर* *सम्मिलित विधानसभा* - जगदलपुर,चित्रकोट,बस्तर *कार्यक्रम स्थल* - जगदलपुर .दिनांक - 23 जनवरी*

*जिला - दंतेवाडा, बीजापुर व सुकमा* *सम्मिलित विधानसभा* - बीजापुर,दंतेवाड़ा,कोंटा *कार्यक्रम स्थल* - बीजापुर *टीम वापसी रायपुर* प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का निश्चय अब प्रदेश वासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर पूरा करने का मन बना चुके है।

दिल्ली बदलीस,पंजाब बदलिस, अब बदलबों छत्तीसगढ़2023। *प्रदेश मीडिया टीम* आम आदमी पार्टी,

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 94255 72406