जिला मुख्यालय से आईटीआई के सामने जुर्रीपारा तांदुला बांध पहुंच मार्ग पर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगातार यह दूसरी घटना है इसका मुख्य कारण रास्ते मे ही चखने दुकान पर जमवाड़ा शिकायत करने पर भी नही हो कार्यवाही

जिला मुख्यालय से आईटीआई के सामने जुर्रीपारा तांदुला बांध पहुंच मार्ग पर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगातार यह दूसरी घटना है इसका मुख्य कारण रास्ते मे ही चखने दुकान पर जमवाड़ा शिकायत करने पर भी नही हो कार्यवाही
जिला मुख्यालय से आईटीआई के सामने जुर्रीपारा तांदुला बांध पहुंच मार्ग पर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगातार यह दूसरी घटना है इसका मुख्य कारण रास्ते मे ही चखने दुकान पर जमवाड़ा शिकायत करने पर भी नही हो कार्यवाही

 

जिला मुख्यालय से आईटीआई के सामने जुर्रीपारा तांदुला बांध पहुंच मार्ग पर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगातार यह दूसरी घटना है इसका मुख्य कारण रास्ते मे ही चखने दुकान पर जमवाड़ा शिकायत करने पर भी नही हो कार्यवाही

   बालोद :-बालोद जिला मुख्यालय के शासकीय आईटीआई के सामने जुर्रीपारा तांदुला बांध पहुंच मार्ग पर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की 21 जनवरी को लोगों व मुखबिर से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 11.5 इंच लंबा व 1.5 इंच चौड़ा स्टील के चाकू को जब्त किया गया। आरोपी निपानी का रहने वाला है।

   यह जुर्म अजमानतीय होने की वजह से ज्युडिशियल रिमांड पर आरोपी को भेजा गया।

   पुलिस के अनुसार एक माह के अंदर आर्म्स एक्ट के तहत चार प्रकरण में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 इसी तरह तीन दिन पहले मुहल्ले के ही चार लड़के दिलीप निषाद के छोटी सी किराना दुकान पर आधी रात को नशे की हालत में दरवाजा खटखटाया गया जब दुकानदार ने दरवाजा खोला तो उसके साथ मारपीट कर जख्मी किया जबकि उक्त दुकान के सामने ही आदिवासी पोस्ट मैट्रिक गल्स छात्रावास है।

चारो की शिकायत थाने में कई गई है लेकिन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे इन नशेड़ियों के हौसले और भी बुलंद है।

थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

इसी तरह इसके पहले पुराना नगर पालिका कार्यालय के सामने नयापारा में स्टील का फरसा लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे लाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट खास :-  अरुण उपाध्याय बालोद