प्याज व्यापारियों की बैठक आयोजित
बालोद//अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी ने कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में प्याज के बाजार भाव के निगरानी के संबंध में प्याज विक्रेताओं की बैठक ली। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा प्याज को आवश्यक वस्तु घोषित किए जाने के उपरांत स्टॉक लिमिट व्यापारी वर्ग के लिए 250 कि्ंवटल एवं कमीशन अभिकर्ता के लिए 20 क्विंटल की स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है एवं मूल्य प्रदर्शन करने को कहा गया है। बैठक में प्याज विक्रेताओं द्वारा जिले में प्याज के क्रय मूल्य में तीन प्रतिशत मुनाफा जोड़कर विक्रय करने हेतु सहमति दिए है। ताकि प्याज का मूल्य स्थिर एवं सामान्य बना रहे। जिले में कोई भी व्यापारी के द्वारा प्याज के स्कंध का जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी करते पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी एच.एल.बंजारे सहित जिले के प्याज व्यापारी उपस्थित थे।
खबरी टी डी मानिकपुरी