बालोद से दुर्ग रोड पर ग्राम टेकापार में एक महिला की आग से जलकर मृत्यु होने का मामला सामने आया है दूसरी ओर मृतिका के पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवं स्टॉप द्वारा सूझबूझ से पति को बचाया गया जिला अस्पताल में इलाज जारी पूरे मामले पर सघनता से जुटी है पुलिस

बालोद से दुर्ग रोड पर ग्राम टेकापार में एक महिला की आग से जलकर मृत्यु होने का मामला सामने आया है दूसरी ओर मृतिका के पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवं स्टॉप द्वारा सूझबूझ से पति को बचाया गया जिला अस्पताल में इलाज जारी पूरे मामले पर सघनता से जुटी है पुलिस
बालोद से दुर्ग रोड पर ग्राम टेकापार में एक महिला की आग से जलकर मृत्यु होने का मामला सामने आया है दूसरी ओर मृतिका के पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवं स्टॉप द्वारा सूझबूझ से पति को बचाया गया जिला अस्पताल में इलाज जारी पूरे मामले पर सघनता से जुटी है पुलिस

 

बालोद से दुर्ग रोड पर ग्राम टेकापार में एक महिला की आग से जलकर मृत्यु होने का मामला सामने आया है दूसरी ओर मृतिका के पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवं स्टॉप द्वारा सूझबूझ से पति को बचाया गया जिला अस्पताल में इलाज जारी पूरे मामले पर सघनता से जुटी है पुलिस

 

बालोद :- मामले की संक्षित जानकारी इस प्रकार है ग्राम टेकापार के सरपंच द्वारा सूचना मिली कि ग्राम की एक 23 वर्षीय महिला गितेश्वरी साहू पति चंद्रकांत साहू ने आग लगाई है ।।

  यह घटना 28 /01/ 2023 शनिवार दोपहर 2 से 4 की बीच की घटना है परिवार में मृतिका करके 4 ही सदस्य रहते थे।

   सूचना मिलते ही तत्काल अनुभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी एवं बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर नायब तहसील दार चांदनी देवांगन थाना स्टॉप नमिता यादव के साथ घटना स्थल पर रवाना हुए , वहां जाकर पता चला कि महिला ने सभी के काम मे जाने के बाद आग लगाकर आत्महत्या की होगी ऐसा प्रतीत हो रहा था ,मौके पर वस्तु स्थिति को देखते हुए भिलाई फांसफोरिक एक्सपर्ट डाक्टर मोहन पटेल को बुलवाया गया जिससे घटना का खुलासा हो सके , जांच करने के बाद पंच नामा कर महिला की लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के मरच्यूरी भिजवाया गया जिससे आत्महत्या का मामला स्पस्ट हो सके ।

  आपको बता दे कि जहां एक ओर ग्राम में इतनी बड़ी घटना को लेकर काफी भीड़ जमा हो चुकी थी । जैसे ही ग्राम वालो के साथ थाना टीम विवेचना कर ही रही थी तो पत्नी की मृत्यु से क्षुब्ध पति चंद्रकांत साहू ने अचानक घर के अंदर से दरवाजा बंद कर फाँसी लगाने का प्रयास किया जिसमें थाना प्रभारी नवीन बोरकर की टीम ने तत्काल मामले की गम्भीरता को देखते हुए दरवाजे की कुंडी तोड़ कर पति को लगाए फंदे नुमा रस्सी को काटकर उतार कर उसे तत्काल जिला अस्पताल पहोचाया गया , तब उसकी  भी जान बचाई जा सकी, डॉक्टरों ने बताया कि मृतिका के पति की हालत अभी  खतरे से बाहर है इलाज जारी है। 

 थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है आत्महत्या का मामला अज्ञात है। सभी से पूछताछ एवं रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। एवं मामले का खुलासा हॉग सकेगा।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406