दिन और रात को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में तेज और रुक-रुक कर बारिश हुई। कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से नाले उफान पर हैं

दिन और रात को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में  तेज और  रुक-रुक कर  बारिश हुई। कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से नाले उफान पर हैं
दिन और रात को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में  तेज और  रुक-रुक कर  बारिश हुई। कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से नाले उफान पर हैं

दिन और रात को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में तेज और रुक-रुक कर बारिश हुई। कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से नाले उफान पर हैं 

बालोद// मंगलवार दिन और रात को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में तेज और रुक-रुक कर बारिश हुई। कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से नाले उफान पर हैं। खेत खलिहानों में लबालब पानी भर गया है।बारिश से ग्राम नेवारीकला में खूबलाल के घर पानी भर गया। इनके घर पानी भरने का प्रमुख कारण निस्तारी के लिए बड़ी नाली नहीं होना है। खूबलाल के घर व कमरों में पानी घुस गया। पानी को निकालने बहुत प्रयास किया, लेकिन तेज बारिश ने कोई मौका नहीं दिया। इधर टेकापार में भी एक ग्रामीण के खटाल में पानी भर गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को जिलेभर में औसत 32 मिमी बारिश दर्ज की। सबसे ज्यादा बारिश गुरुर तहसील में 63 मिमी दर्ज की गई। 

नेवारीकला में घर में घुसा पानी 

डौंडी ब्लॉक के दीगवाड़ी नाले में पुल से दो फीट ऊपर पानी जिले के सेमरिया नाला, दीगवाड़ी नाला सहित छोटे बड़े नाला में जल स्तर बढ़ गया है। कुछ नदी-नाले उफान पर हैं। जिससे अवगमन बंद हो गया है। डौंडी विकासखंड के दीगवाड़ी नाला में दो फीट ऊपर पानी चल रहा है। जिससे आवागमन बंद है। 

अरौद-बालोद मार्ग में दो पेड़ गिरे जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अरौद के पास पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गए, जिससे लम्बा जाम लग गया। मार्ग में गिरे पेड़ को हटाने के बाद ही वाहनों को आने -जाने दिया। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। 

जिले में कहां-कितनी बारिश 

जिले में सोमवार रात भी अच्छी बारिश हुई। जिलेभर में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुंडरदेही तहसील में 12, बालोद 32.5, गुरुर में 63, डौंडीलोहारा 29, डौंडी 37.7 व अर्जुंदा तहसील में 22.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus