अब गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। इस साल गर्मी में लगभग 35 हजार की जनसंख्या वाले जिला मुख्यालय में जल संकट नहीं होगा

अब गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। इस साल गर्मी में लगभग 35 हजार की जनसंख्या वाले जिला मुख्यालय में जल संकट नहीं होगा
अब गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। इस साल गर्मी में लगभग 35 हजार की जनसंख्या वाले जिला मुख्यालय में जल संकट नहीं होगा

 

अब गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। इस साल गर्मी में लगभग 35 हजार की जनसंख्या वाले जिला मुख्यालय में जल संकट नहीं होगा

 

 

 बालोद :-अब गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। इस साल गर्मी में लगभग 35 हजार की जनसंख्या वाले जिला मुख्यालय में जल संकट नहीं होगा। लोगों को पर्याप्त और फिल्टरयुक्त पानी मिलेगा। 23 करोड़ की बालोद जल आवर्धन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नगर पालिका 4200 घरों में नल कनेक्शन दे चुकी है। नगर पालिका की मानें तो इस बार टैंकर से भी पानी सप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं कई लोग अपने घरों में नल कनेक्शन की मांग कर रहे हैं। अभी तक गर्मी में जल संकट होने पर पालिका को टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ती थी।

■ 23 करोड़ का कार्य पूरा, 4200 घरों में दिया गया नल कनेक्शन, गर्मी में नहीं होगी दिक्कत ■

तीन टंकी में 5 लाख लीटर पानी, 24 घंटे रहेगा उपलब्ध नगर पालिका के मुताबिक जिला मुख्यालय में योजना के तहत तीन बड़ी टंकी बनाई गई है। तीनों टंकी में कुल 5 लाख लीटर पानी भरेगा। ऐसे में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगा। गंजपारा, जुर्रीपारा व बूढ़ापारा में टंकी का निर्माण किया गया है।

■ प्रति व्यक्ति को चाहिए एक दिन में 37 लीटर पानी ■

दिनभर में एक व्यक्ति को 37 लीटर पानी की जरूरत पड़ती है। योजना से पहले शहर में ही प्रति व्यक्ति को 30 से 32 लीटर पानी मिल रहा था। जब से जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई की जा रही हैं, तब से समस्या दूर हो गई है।

■ लक्ष्य 5 हजार घरों में नल कनेक्शन देने का ■

 नगर पालिका जल सभापति योगराज भारती ने बताया कि नगर में लगभग 5 हजार से अधिक मकान हैं। जल आवर्धन योजना के तहत सभी घरों में नल कनेक्शन देना है।

लगभग 4200 घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। वहीं शहर के कई घरों में निजी बोर है। जिन्हें जरूरत है, वे पालिका में आवेदन देकर नल कनेक्शन ले रहे हैं।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद, मि न , 94255 72406