वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के परिक्षेत्र अधिकारियों, पोषक अधिकारी, फड़ मुंशी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेन्दूपत्ता शाख कर्तन का वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन  

वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के परिक्षेत्र अधिकारियों, पोषक अधिकारी, फड़ मुंशी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेन्दूपत्ता शाख कर्तन का वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन   
वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के परिक्षेत्र अधिकारियों, पोषक अधिकारी, फड़ मुंशी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेन्दूपत्ता शाख कर्तन का वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन   

 

वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के परिक्षेत्र अधिकारियों, पोषक अधिकारी, फड़ मुंशी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेन्दूपत्ता शाख कर्तन का वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

 

 

  बालोद ( गुरुर ):- आज दिनांक 27.02.2023 को बालोद वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के परिक्षेत्र अधिकारियों, पोषक अधिकारी, फड़ मुंशी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के पूर्व शाख कर्तन का प्रशिक्षण गुरूर परिक्षेत्र में बड़भूम वन विश्राम गृह परिसर में आयोजित किया गया।

   इस प्रशिक्षण कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन के द्वारा शाख कर्तन के महत्व एवं वनों को आग से बचाने हेतु विशेष रूप से प्रकाश डाला और साथ ही विगत वर्ष 01 वर्ष के लक्ष्य के विरूद्ध संग्रहित किये गये तेन्दूपत्ता की मात्रा एवं भुगतान किये गये पारिश्रमिक राशि जो कि लगभग 09 करोड़ 10 लाख रूपये था, को संग्राहको को प्राप्त होना बताया गया। ज्ञात हो कि बालोद वनमण्डल के अंतर्गत कुल 17 समितियों में कुल लगभग 29,000 मानक बोरा का लक्ष्य निर्धारित था जो कि. विगत 02 वर्षों में कोरोना से प्रभावित होने के बाद भी 27.636 संग्राहको द्वारा लगभग 80 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया था। वनमण्डलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबंधकों एवं फड़ मुंशियो से यह आह्वान किया है कि वर्ष 2023 में दिये गये लक्ष्य को शत्प्रतिशत उपलब्धि की जाये।

    इस कार्याशाला में वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन के साथ उप वनमण्डलाधिकारी बालोद एम. सी. डाहिरे, उप प्रबंध संचालक आर.सी. मेश्राम, परिक्षेत्र अधिकारी दल्ली राजेश नांदुलकर, परिक्षेत्र अधिकारी बालोद जे. आर. जोगन्स, परिक्षेत्र अधिकारी लोहारा एन. के. सिन्हा, परिक्षेत्र अधिकारी गुरूर हेमलता उइके, परिक्षेत्र अधिकारी डौण्डी जी.एल. साहू और विशेष रूप से जनप्रतिनिधि पालसिंह भूआर्य सभापति चुन्नूलाल गोटा जिला प्रतिनिधि मिलन भूआर्य जिला प्रतिनिधि, भोलाराम नेताम जिला प्रतिनिधि, हरिसिंह ठाकुर जिला प्रतिनिधि, हिन्छा राम साहू जिला प्रतिनिधि, हीराबाई गंगबेर अध्यक्ष, बहुर सिंह मण्डावी अध्यक्ष, निरेन्द्र यादव प्रबंधक, गंगूराम मण्डावी प्रबंधक, अघन सिंह गोटा प्रबंधक, नन्देश्वर गोस्वामी प्रबंधक, गेंद सिंह रावटे प्रबंधक, घनश्याम सिंह उसारे प्रबंधक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406