वार्ड 06 में नाली का गंदा पानी सड़क पर आने से वार्डवासियों को हो रही परेशानी पार्षद माया जयेश ठाकुर ने एसडीएम ,नपा. अध्यक्ष, सीएमओ तथा उपअभियंता से चर्चा कर समाधान निकालने का आग्रह किया।

वार्ड 06 में नाली का गंदा पानी सड़क पर आने से वार्डवासियों को हो रही परेशानी पार्षद माया जयेश ठाकुर ने एसडीएम ,नपा. अध्यक्ष, सीएमओ तथा उपअभियंता से चर्चा कर समाधान निकालने का आग्रह किया।
वार्ड 06 में नाली का गंदा पानी सड़क पर आने से वार्डवासियों को हो रही परेशानी पार्षद माया जयेश ठाकुर ने एसडीएम ,नपा. अध्यक्ष, सीएमओ तथा उपअभियंता से चर्चा कर समाधान निकालने का आग्रह किया।

 

वार्ड 06 में नाली का गंदा पानी सड़क पर आने से वार्डवासियों को हो रही परेशानी

पार्षद माया जयेश ठाकुर ने एसडीएम ,नपा. अध्यक्ष, सीएमओ तथा उपअभियंता से चर्चा कर समाधान निकालने का आग्रह किया।

 

 

   डौंडी लोहारा -- नगर में आज कुछ देर के लिए हुई बारिश के कारण नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 में नाली में बहने वाला गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। वार्ड के सड़क पर नाली का गन्दा पानी बहने का वीडियो वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद माया जयेश ठाकुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम , नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, मुख्यनगर पालिका अधिकारी राकेश प्रधान तथा नगर पंचायत के उप अभियंता भानु प्रकाश घोष को प्रेषित कर सभी को दूरभाष पर नाली के गंदे पानी के सड़क पर बहने से वार्डवासियों को होने वाली परेशानी की जानकारी देते हुए इस समस्या के जल्द समाधान निकालने के लिए आग्रह भी किया है।

   अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम द्वारा वार्ड क्रमांक 06 में को नाली का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से वार्डवासियों को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन को निर्देश देने की बात कही गई है।

   ताकि वार्डवासियों के इस समस्या का समाधान किया जा सके।

  नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने भी पार्षद माया जयेश ठाकुर को वार्डवासियों को होने वाली परेशानी से राहत दिलाने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

   वार्ड पार्षद माया जयेश ठाकुर ने बताया कि नगर के पुराना बस स्टैंड सहित अन्य वार्डो का पानी नाली के द्वारा वार्ड क्रमांक 06 के ओसवाल भवन चौक पर आता है चुकी अनेक वार्डो का पानी बारिश में एक साथ आता है तो यह पानी ज्यादा होने कारण नाली के उपर से बहकर सड़क पर गंदा पानी बहने लगता है

    जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद माया जयेश ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी नाली का गंदा पानी सड़क पर आने से वार्डवासियों को होने वाली समस्या का समाधान निकालने स्थानीय राजस्व प्रशासन तथा नगर पंचायत प्रशासन को पत्र देकर आग्रह किया गया था मगर इस समस्या का हल नही निकलने से वार्डवासियों को लगातार परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।

   पार्षद माया ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 06 में इस समस्या के समाधान के लिए सोसायटी से खम्मन पांडे घर तक नाली निर्माण (लागत - 8.65 लाख ) का प्रस्ताव नगर पंचायत के माध्यम से संचनालय में भेजा गया है

   जिसकी स्वीकृति में विलंब होने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के उप अभियंता भानु प्रकाश घोष ने बताया कि पार्षद माया जयेश ठाकुर के द्वारा सोसायटी से खम्मन पांडे घर तक नाली निर्माण (लागत - 8.65 लाख ) का प्रस्ताव संचनालय रायपुर भेजा गया है , उस प्रस्ताव की स्वीकृति विधानसभा सत्र के बाद मिलने की संभावना है । संचनालय से नाली निर्माण की स्वीकृति मिलते ही प्राथमिकता से नाली निर्माण कर वार्डवासियों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

  अभी तात्कालिक रूप से जिस स्थान पर नाली का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है वहां पर नाली की सफाई का कार्य कराया जाएगा।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406