संभागायुक्त महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय बालोद का किया आकस्मिक निरीक्षण आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड-03 को निलंबित करने तथा वित्त शाखा के प्रभारी लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कर्मचारियों के टेबल पर अनिवार्य रूप से नेमप्लेट लगाने तथा कैशबुक पंजी में विभाग प्रमुख का तत्काल हस्ताक्षर करने के दिए निर्देश

संभागायुक्त महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय बालोद का किया आकस्मिक निरीक्षण  आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड-03 को निलंबित करने तथा वित्त शाखा के प्रभारी लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश  कर्मचारियों के टेबल पर अनिवार्य रूप से नेमप्लेट लगाने तथा कैशबुक पंजी में विभाग प्रमुख का तत्काल हस्ताक्षर करने के दिए निर्देश
संभागायुक्त महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय बालोद का किया आकस्मिक निरीक्षण  आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड-03 को निलंबित करने तथा वित्त शाखा के प्रभारी लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश  कर्मचारियों के टेबल पर अनिवार्य रूप से नेमप्लेट लगाने तथा कैशबुक पंजी में विभाग प्रमुख का तत्काल हस्ताक्षर करने के दिए निर्देश

 

संभागायुक्त महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय बालोद का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड-03 को निलंबित करने तथा वित्त शाखा के प्रभारी लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कर्मचारियों के टेबल पर अनिवार्य रूप से नेमप्लेट लगाने तथा कैशबुक पंजी में विभाग प्रमुख का तत्काल हस्ताक्षर करने के दिए निर्देश

बालोद :- संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय बालोद का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 कावरे प्रातः 09.58 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में प्रतिदिन आयोजित होने वाले राज्य गीत में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ शामिल हुए।

 

इसके पश्चात् उन्होंने कलेक्टोरेट के नजूल शाखा, अधीक्षक कक्ष, आवक-जावक, लेखा शाखा, नजरात शाखा, प्रतिलिपि शाखा, लाइसेंस शाखा, प्रोटोकाॅल शाखा, कोर्ट-रूम सहित खनिज विभाग, आदिवासी विकास विभाग, भू-अभिलेख, खाद्य विभाग, योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, अंत्यावसायी, जिला कोषालय, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन शाखा आदि का निरीक्षण किया।

संभागायुक्त  कावरे ने आदिवासी विकास विभाग के निरीक्षण के दौरान कैशबूक पंजी में विगत 02 माह से अधिक अवधि तक कार्यालय प्रमुख सहायक आयुक्त आदिवासी विकास का हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया।

कावरे ने इस घोर लापरवाही के लिए कैशियर का कार्य देख रहे सहायक ग्रेड-03 पवन कुमार साहू की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को कैशबूक के संधारण के पश्चात् तत्काल विभाग प्रमुख के हस्ताक्षर कराने के निर्देश भी दिए। इसी तरह उन्होंने वित्त शाखा के निरीक्षण के दौरान आकस्मिक निधि पंजी में लगभग 01 वर्ष तक प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की।

इसके लिए उन्होंने प्रभारी लिपिक  टेमन सिन्हा के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यालयांें के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, कैशबूक व अन्य पंजियों का अवलोकन कर समय पर पंजी संधारण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने आर.बी.सी.6-4 और सड़क दूर्घटना के मुआवजा प्रकरणों की भी जानकारी ली। संभागायुक्त कावरे ने कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों के टेबल पर अनिवार्य रूप से नेमप्लेट लगाएं। जिससे कि कार्यालय में कामकाज के सिलसिले में आने वाले लोगों को जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो सके।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव मौजूद थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद