मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का आज किया गया वर्चुअल शुभारंभ पिनकापार में 4.93 एकड़ भूमि में 5000 नग नीलगिरी पौधे लगा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ तेंदूपत्ता संग्राहक 15 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रूपए हस्तांतरित

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का आज किया गया वर्चुअल शुभारंभ पिनकापार में 4.93 एकड़ भूमि में 5000 नग नीलगिरी पौधे लगा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ तेंदूपत्ता संग्राहक 15 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रूपए हस्तांतरित
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का आज किया गया वर्चुअल शुभारंभ पिनकापार में 4.93 एकड़ भूमि में 5000 नग नीलगिरी पौधे लगा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ तेंदूपत्ता संग्राहक 15 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रूपए हस्तांतरित

 

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का आज किया गया वर्चुअल शुभारंभ

पिनकापार में 4.93 एकड़ भूमि में 5000 नग नीलगिरी पौधे लगा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

तेंदूपत्ता संग्राहक 15 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रूपए हस्तांतरित

 

बालोद :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

   बालोद जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम पिनकापर में किया गया।

  इस दौरान अतिथियों के द्वारा ग्राम पिनकापार के भू-स्वामी श्री गौतम नखत के 4.93 एकड़ भूमि में 5000 नग नीलगिरी पौधे का रोपण किया गया।

  इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिले के 15 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए राशि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

   शुभांरभ समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत के वन समिति के सभापति श्रीमती धनेश्वरी सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर एवं ललिता साहू के अलावा

   कलेक्टर  कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार यादव, वन मण्डलाधिकारी  आयुष जैन सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष  जागृत सोनकर, सरपंच ग्राम पंचायत पिनकापार श्री कोदूराम दिल्लीवार एवं जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने पौधा रोपण किया।

   मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत बालोद जिले में 171 हितग्राहियों के द्वारा 357.897 एकड़ निजी भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के कुल 2,29,694 (क्लोनल नीलगिरी, टिश्यू कल्चर बांस, सागौन, मालाबार नीम, चंदन, मिलिया, डुबिया) के पौधे के रोपण हेतु सहमति प्रदान किया गया।

   उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत 5 एकड़ क्षेत्र तक वृक्षारोपण के लिए शत प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण पर 50 प्रतिशत की अनुदान दी जाएगी।

   उन्होंने पौधरोपण के साथ ही इंटरक्रॉपिंग तथा औषधिय पौधों के महत्व को बताते हुए इसका भी लाभ लेने की जानकारी दी।

  वनमण्डलाधिकारी  आयुष जैन ने योजना के तहत उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न पौधों एवं लाभ की जानकारी दी।

   मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना किसानों की निजी भूमि पर वृक्षारोपण कर ग्रामीणों की आय बढ़ाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में ग्रीन कवर बढ़ाने की एक महत्वकांक्षी योजना है।

  इस योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन की स्वायत्त संस्थाए, निजी शिक्षण संस्थाए, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाए, पंचायते तथा भूमि अनुबंध धारक इस योजना का लाभ ले सकते है।

   हितग्राही की निजी भूमि में 05 एकड़ तक रोपण हेतु 100 प्रतिशत तथा 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र में रोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान शासन द्वारा हितग्राहियों को प्रदाय किया जाएगा।

   राज्य में इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 36 हजार एकड़ के मान से कुल 05 वर्षों में 1 लाख 80 हजार एकड़ में 15 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है।

   शासन द्वारा चयनित वृक्ष प्रजातियों की खरीदी के लिए प्रतिवर्ष न्यूनतम क्रय मूल्य निर्धारित किया जाएगा, जिससे कृषकों को निश्चित आय प्राप्त हो सके। योजना अंतर्गत क्लोनल नीलगिरी, टिश्यू कल्चर बांस, सागौन, मालाबार नीम जैसे आर्थिक लाभ देने वाले पौधों का रोपण किया जाएगा।

   शुभारंभ समारोह में शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत हितग्राही रतन लाल मसिया, साक्षी धनकर, परशुराम गोरे के बैंक खाते में चार-चार लाख रुपए तथा केवल सिंह, दुर्गा बाई महर, ईश्वरी बाई, चिंता बाई, परसादीराम, संतराम, पुर्णिमा बाई, ईश्वर सिंह बागमरिया, नीलकमल नेताम, झमित बाई निषाद, रामधुनी, जितेन्द्र कुमार के बैंक खाते में दो-दो लाख रूपए भुगतान की गई राशि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406