कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 7,20,400 रूपये की ठगी 25 लाख रूपए की लाटरी के नाम पर ठगी सावधान CG POLICE का फरमान...

cgnewsplus24

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 7,20,400 रूपये की ठगी 25 लाख रूपए की लाटरी के नाम पर ठगी सावधान CG POLICE का फरमान...
कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 7,20,400 रूपये की ठगी 25 लाख रूपए की लाटरी के नाम पर ठगी सावधान CG POLICE का फरमान...

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 7,20,400 रूपये की ठगी 25 लाख रूपए की लाटरी के नाम पर ठगी सावधान CG POLICE का फरमान...

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फ्रॉड करने वालो का हुआ पर्दाफास प्रार्थी से लगातार ठगी कर अपने खातो पर जमा करवाते थे

रकम दिनांक 12.04.2023 को प्रार्थी दुलोराम पोयाम पिता समरू पोयाम उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम तिलियाबेड़ा सिंगनपुर थाना अनंतपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 14 जून 2022 को उसके मोबाईल नम्बर 6362646274 से फोन आया, फोन उठाने पर अपने आप को कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का मैनेजर राणाप्रताप सिंह मुंबई से बोलना बताते हुए प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर 25,00,000/-(पच्चीस लाख रूपये) का लाटरी लगा है, कहते हुए लगातार कई महिनों तक प्रार्थी से किस्तो में कुल 7,20,400 रूपये का ठगी किया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया । विवेचना के दौरान आरोपियो का कॉल डिटेल, बैंक खाते, फोन पे, पे-टीएम, की जानकारी निकाला गया,

आरोपियो का लोकेशन मिलने पर तत्काल पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार(भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन में उप पुलिस कप्तान सतीष भार्गव एवं एस.डी.ओ.पी. निमेतेश सिंह के पर्यवेक्षण में तत्काल निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु दिगर राज्य छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश एवं विदिशा मध्यप्रदेश रवाना किया गया, टीम के द्वारा लगातार रेकी कर छिंदवाड़ा से आरोपी मोहसिन खान को रेड की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया एवं विदिशा टीम के द्वारा भी आरोपियों की रेकी कर आरोपी संदीप सिंह और प्रशांत जनौद को पकड़ा गया, इन सभी आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला कि कौन बनेगा करोड़पति के मुख्य आरोपी विराट सिंह और रोहित सिंह है जो रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जिसपर तत्काल पुलिस कप्तान द्वारा एक विशेष टीम बनाकर रीवा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया, टीम के द्वारा लगातार आरोपियों की रेकी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो ने पुछताछ पर बताया कि उनके द्वारा जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाने के लालच मे लोगो को कौन बनेगा करोड़पति में लाटरी लगने के नाम लालच देकर ठगी किया जाता है।

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना निरीक्षक अनंतपुर सौरभ उपाध्याय, स.उ.नि. किशोर प्रजापति, प्र. आर. भावेश मंडावी, आर. गीतेश सेठिया मोहन छत्रिय एवं साइबर सेल से प्रधान आर. ऋतुराज सिंह, लुमन सिंह भंडारी, आर. जितेंद्र मरकाम, बीजू यादव, प्रकाश सिंह एवं अजय श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरोपियों का नाम -

1. मोहसीन खान पिता मुजाहिद खान उम्र 22 वर्ष सा. बी 79 प्रसन्न विहार कालोनी,जुर्रे माथनी थाना शिवपुरी जिला छिन्दवाड़ा

2. प्रषांतसिंह जादौन पिता इन्द्रपाल सिंह जादौन उम्र 21 वर्ष सा. ए 5 शंकरपुरी गोवर्धन कालोनी थाना गोलेगा मंदीर मुरार ग्वालियर (म.प्र.)

3. संदीप सिंह पिता केदार सिंह उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम एैरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)

4. रोहित सिंह पिता षिवबहादुर सिंह उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम चौखड़ा थाना जनेह जिला रीवा (म.प्र.)

5. विराट सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम लेनबदरी सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.)

ये भी देखें cgnewsplus24

 

रिपोर्ट//जितेंद्र गोलछा कोंडागांव