सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने राजहरा क्षेत्र में चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान। सड़क किनारे अवैध रूप से सामान निकालकर व्यवासाय करने वालों व्यवसायियों को दिया गया समझाईश। 30 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 9,000 रू. वसूला गया जुर्माना।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने राजहरा क्षेत्र में चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान।
सड़क किनारे अवैध रूप से सामान निकालकर व्यवासाय करने वालों व्यवसायियों को दिया गया समझाईश।
30 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 9,000 रू. वसूला गया जुर्माना।
बालोद :- बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान हेलमेट/सीट बेल्ट का हमेशा करे उपयोग।
पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में करण उईके नगर पुलिस अधीक्षक राजहारा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में राजहरा क्षेत्र में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देष्य सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना एवं यातायात नियमों से आम जनों को जागरूक करना है।
दिनांक 20.05.2023 को कुल 30 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 9,000 रू. समन शुल्क वसूल किया गया राजहरा शहर में रोड़ किनारे अवैध रूप से सामान निकालकर व्यवसाय करने वाले व्यपारियों छोट दुकानदारों को समझाईश दिया गया की अपने दुकान के अंदर रखकर ही सामानों की खरीदी ब्रिकी करे, अपने दुकान के सामने वाहनों के पार्किंग स्थाना चयनित कर निर्धारित स्थानों में ही वाहनों की पार्किंग करवाए।
बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे।
अपने दुकानों के सामने अनावश्यक रूप से सामान निकालकर व्यवसाय न करें, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406