स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बालोद में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 10 सूत्रीय एजेंडा प्रस्तुत किया गया
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बालोद में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 10 सूत्रीय एजेंडा प्रस्तुत किया गया
बालोद :-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बालोद में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 10 सूत्रीय एजेंडा प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार साहू एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद क्षीरसागर ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदन किया पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी की प्रस्तुतीकरण स्कूल की छात्राओं ने किया
स्कूल के प्राचार्य साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की यह एक बेहतर योजना है जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना की गई है जिसके अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में हिंदी मीडियम में कुल 32 स्कूल संचालित है जहां हिंदी मीडियम से छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि यह गौरवशाली क्षण है कि आपके बच्चे इस उत्कृष्ट शाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डेढ़ करोड़ की लागत से इस स्कूल में नए संसाधन जुटाए गए हैं।
जहां पढ़ाई के साथ-साथ कई शैक्षिक गतिविधियां संचालित है। प्रत्येक कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगे हैं जिसके माध्यम से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने पालकों से कहा कि उनकी भी यह जिम्मेदारी है कि ,बच्चे शिक्षा के साथ-साथ उन्हें और किन किन गतिविधियों में उनका रुझान है उसे वाच करें ।
उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें,उनकी मदद करें तथा बच्चे पढ़ाई के प्रति कितने जागरूक हैं उस पर ध्यान देवें।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री क्षीरसागर ने कहा कि हम क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ,कि उनके प्रयास से बालोद हाई स्कूल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना कर एक नए स्वरूप मे हमें प्रदान किया और आज इस विद्यालय में विद्वान शिक्षकों के द्वारा अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है ।
इस अवसर पर स्कूल के उप प्राचार्य एस एस राठौर ने अध्यापन के साथ साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए संस्था के माध्यम से क्या क्या प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले समय में इस स्कूल में शिक्षा के विकास के लिए कौन कौन सी कार्य योजना है उसकी जानकारी दिये।
इस बीच उपस्थित पालकों ने भी कुछ सुझाव व शिकायतें रखी जिसका निराकरण किया गया। पश्चात समिति की बैठक में व्याख्याता शेष नारायण दुबे द्वारा शाला में छात्रों की नियमित उपस्थिति ,स्थानीय स्तर पर उचित व्यवस्था, बेसलाइन टेस्ट के परिणामों का प्रस्तुतीकरण, प्रयोगशाला, पुस्तकालय का नियमित उपयोग,आदि 10 सूत्रीय एजेंडा प्रस्तुत कर चर्चा की गई।
कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद जुनैद कुरैशी, पार्षद धनेश्वरी ठाकुर, एल्डरमैन नारायण साहू, पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर, सदस्य जानकी साहू, लोकेश पाठक सहित अन्य पालकगण व शिक्षकगण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन व्याख्याता बी के देशलहरे ने किया।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो न :- 9425572406