*जलन की भावना से अपने ही गांव के साथी को दोस्तों से डराया धमकाया और गाड़ी करवा दी चोरी* *मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*

*जलन की भावना से अपने ही गांव के साथी को दोस्तों से डराया धमकाया और गाड़ी करवा दी चोरी*  *मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*जलन की भावना से अपने ही गांव के साथी को दोस्तों से डराया धमकाया और गाड़ी करवा दी चोरी*  *मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*

 

*जलन की भावना से अपने ही गांव के साथी को दोस्तों से डराया धमकाया और गाड़ी करवा दी चोरी*

*मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*

बालोद देवरी :- नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाला खैरा निवासी हिरामन लाल सिन्हा कंपनी का प्रचार प्रसार कर लोगों को कंपनी से जोडने का कार्य करता था, कंपनी के बारे में जानकारी लेने के लिए अक्सर लोगों का कॉल उसके पास में आया करता था, दिनांक 17.05.2023 की करीबन रात्रि पौने नौ बजे कंपनी के बारे में जानकारी लेने के लिए एक व्यक्ति का कॉल हीरामन के पास आया और उसे पहले पुराने बस स्टैण्ड मार्री बंगला पदुम होटल के पास बुलाया गया फिर नर्मदा धाम गेट सुरसुली बुलाया गया। अपनी मोटर सायकल बजाज XCD 125 क्रमांक CG 04 CW 4046 से वो सुरसूली पहुँचा और वहां पर खड़े चार व्यक्ति को कंपनी के संबंध में जानकारी दे रहा था तभी उन लोगों ने हीरामन को डराना धमकाना प्रारंभ कर उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया और उसकी बाइक को लेकर फरार हो गए, मामले को संज्ञान में लेते हुए देवरी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 141/ 23 धारा 382,506 बी,34 आईपीसी दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में थाना देवरी और साइबर सेल बालोद की एक संयुक्त टीम बनाई।विवेचना के दौरान प्रार्थी से बातचीत किये मोबाइल नंबर के धारक विक्रम मंडावी निवासी राजनांदगांव को पकडकर पूछताछ करने पर घटना में राजनांदगांव की जितेन्द्र उर्फ जीतू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष, राहूल साहू उम्र 25 वर्ष, बलराम आखरे उम्र 20 वर्ष के द्वारा घटना करना पाये जाने पर चारो लडको को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर पाया गया की प्रार्थी के गांव खैरा निवासी हितेश सिन्हा उम्र 28 वर्ष जो प्रार्थी के गांव का है दिनांक 17.05.2023 को अपने राजनांदगांव के साथी जितेन्द्र विश्वकर्मा एवं राहूल साहू, बलराम आखरे, विक्रम मंडावी को देवरी बुलाया चारो साथियों को देवरी में शराब पिलाने बाद हिरामन लाल सिन्हा से मारपीट कर बदला लेने प्रार्थी हिरामन सिन्हा को फोन करके नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के संबंध में जानकारी लेने के बहाने घटनास्थल नर्मदा धाम बुलाकर हितेश सिन्हा निवासी खैरा के उकसाने, दुष्प्रेरित करने पर राजनांदगांव निवासी चारो आरोपी प्रार्थी हिरामन सिन्हा के साथ मारपीट कर मोटर सायकल चोरी कर ले गये थे ,मोटर सायकल का इंजन पार्टस खोलकर कबाडी के पास बेचने अपने कब्जे में रखे थे, जिसे आरोपियों से जप्त किया गया तथा सभी आरोपियों को दिनांक 25.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406