*ग्राम खुटेरी भट्ट में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*

*ग्राम खुटेरी भट्ट में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*
*ग्राम खुटेरी भट्ट में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*

 

*ग्राम खुटेरी भट्ट में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*

*बालोद :-* विकासखंड गुंडरदेही के ग्राम खुटेरी भट्ट में ग्रामवासियों के सहयोग से क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार रात को शुभारंभ हुआ।

   प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर पहुँचे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहना चाहिए क्योंकि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कभी कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभाएं सामने आती है जो जिला स्तर फिर प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं को उनके द्वारा हमेशा सहयोग किया गया है आगे भी सहयोग किया जाएगा।

  वैसे तो खेल प्रतियोगिताएं दिन में ही आयोजित होती हैं लेकिन वर्तमान में तेज धूप एवं गर्मी के कारण रात्रि में प्रतियोगिता का आयोजन कराना सही है, पहले बड़े शहरों में ही रात्रिकालीन मैचों के आयोजन किया जाता था अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जो अच्छा प्रयास है। उन्होंने आयोजन समिति को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी व निरन्तर आयोजन करने की शुभकामनाएं दी।

   इस दौरान प्रमुख रूप से डी एल ध्रुव ,संजय अंगारे, नेमचंद साहू महामंत्री युवा मोर्चा मंडल गुंडरदेही ,ताराचंद साहू, देवव्रत बीजंकर, दानेश्वर ठाकुर, नेमी चंद साहू ,आदि सहित आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406