दुर्गावाहिनी की बेटियों ने किया नगर में पथ संचलन भव्य स्वागत हुआ, तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आज हुआ समापन,100 छात्राये शामिल हुई

दुर्गावाहिनी की बेटियों ने किया नगर में पथ संचलन भव्य स्वागत हुआ, तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आज हुआ समापन,100 छात्राये शामिल हुई
दुर्गावाहिनी की बेटियों ने किया नगर में पथ संचलन भव्य स्वागत हुआ, तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आज हुआ समापन,100 छात्राये शामिल हुई

 

दुर्गावाहिनी की बेटियों ने किया नगर में पथ संचलन भव्य स्वागत हुआ, तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आज हुआ समापन,100 छात्राये शामिल हुई

दल्ली राजहरा :- विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला मातृ शक्ति संगठन के द्वारा तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आज नगर में पथ संचलन हुआ एवं 5 जून से प्रारंभ यह शिविर का आज समापन हुआ ।

  दल्ली राजहरा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विहिप के मातृशक्ति संगठन के द्वारा यह आयोजन बालोद जिले का पहला आयोजन है जिसकी शुरुआत मातृ शक्ति संगठन ने दल्ली राजहरा नगर से किया है

  इस प्रशिक्षण में दल्ली राजहरा नगर के अनेक स्कूलों के लगभग 100 छात्राओं ने तीन दिवस तक शिविर में भाग लेकर अनेक प्रकार की आत्म रक्षार्थ गतिविधियां सीखी एवं वर्तमान परिवेश में बदले माहौल व हिंदू धर्म समाज की लड़कियों के ऊपर हो रहे अत्याचार धर्मांतरण लव जिहाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को बचने वह सावधान रहने को कहा गया इस शिविर में अनेक बुद्धिजीवियों के द्वारा व मातृशक्ति के द्वारा बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया गया व समाज हित में धर्म हित में सेवा सुरक्षा संस्कार के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ने को कहा गया इस शिविर में प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी सुश्री पूजा जैन, राष्ट्र सेविका समिति की बहन शारदा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर तीन दिवस तक बालिकाओं को योग साधना दंड चलाने,कराटे का प्रशिक्षण दिया, राष्ट्रभक्ति राष्ट्र सेवा करने गीतों के माध्यम से संदेश दिया वही अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया बालोद जिला मातृशक्ति संगठन के जिला संयोजिका श्रीमती सत्या साहू नगर संयोजिका दल्ली राजहरा श्रीमती जानकी यादव सह संयोजिका श्रीमती नंदा पसीने श्रीमती रोमा राय का इस शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रहा सरस्वती शिशु मंदिर संस्था के आचार्य बहनों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग प्रदान किया पूर्व छात्रा नम्रता वर्मा ने छात्राओं को शिक्षा,सुरक्षा व कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कुछ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हमे अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ हमे हमेशा आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने मानसिक रूप से शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए,नारी अबला नही सबला है।

   ईश्वर ने नारी को इसी लिए सृजन करने योग्य बनाया है। हम स्कूली शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में भाग ले ताकि हमारा सर्वांगीण विकास हो। नगर में पथ संचलन में 100 दुर्गावाहिनी की बहने निकली दल्ली राजहरा की सड़कों पर जगह जगह पथ संचलन कर रही इन बालिकाओ पर हुई फूलो की वर्षा हाथों में भगवा ध्वज व दंड लिए भारत माता की जय के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो गया ।

  सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर यह पथ संचलन नगर के मुख्य चौक गुप्ता चौक तक गया जहां नगरवासियो ,समाजिक संगठनों ने भी स्वागत किया । पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर गुप्ता चौक,फव्वारा चौक,श्रमवीर चौक,बस स्टैंड होते हुए वापस स्कूल भवन में पहुंची जंहा समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक टाटिया, प्रधानाचार्य भूपेंद्र तिवारी, हिंदूवादी नेता पवन गंगबेर,जिला मंत्री विहिप राज सोनी,महेंद्र जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस समापन कार्यक्रम में बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता जिला मंत्री राज सोनी बोधन भट्ट विश्व हिंदू परिषद दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष शंकर साहू,संगीता रजक,पूजा तेजवानी, देवंतीन पारकर,दीपा निषाद,मेघा साहू, विक्की जायसवाल,नितिन सहारे,गोलू जायसवाल,गणेश निषाद,शशांक तिवारी,विजय कुशवाहा, गोलू जयसवाल विजय कुशवाहा,जान्हवी उदासी,राजेश्वरी साहू,विमला साहू,गांगुली,खुसबू,अनुराधा सिंग सहित अन्य संगठन के लोग भी आयोजन में शामिल हुए ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406