विहिप के मातृशक्ति संगठन ने तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया,90 छात्राये शामिल हुई।

विहिप के मातृशक्ति संगठन ने तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया,90 छात्राये शामिल हुई।
विहिप के मातृशक्ति संगठन ने तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया,90 छात्राये शामिल हुई।

 

विहिप के मातृशक्ति संगठन ने तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया,90 छात्राये शामिल हुई।

दल्ली राजहरा :- विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति संगठन बालोद जिला के मार्गदर्शन में दुर्गावाहिनी की बहनों व स्कूली छात्र छात्राओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा बालिका शिविर का शुभारंभ नगर के सरस्वती शिशु मंदिर भवन में आज प्रारंभ हुआ शुभारंभ

   सत्र में मुख्य अतिथि सूश्री पूजा जैन प्रांत सह संयोजीका विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहनी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सत्या साहू जिला संयोजिका विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति बालोद,विशेष अतिथि श्रीमती जानकी यादव नगर संयोजिका विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति दल्ली राजहरा,श्रीमती आई गौरम्मा बालिका शिक्षा सह संयोजीका प्रान्त की प्रमुख उपस्थिति में हुआ। इस आत्मरक्षा बालिका शिविर में नगर के स्कूलों के लगभग 90 बालिका शामिल हुए है। जिनको प्रशिक्षण देने चारामा से सुश्री पूजा जैन व राष्ट्र सेविका समिति की बहन आयोजन में उपस्थित है। इस आयोजन में नगर की महिला सदस्य श्रीमती अनुराधा सिंग,श्रीमती वीणा साहू,विमला साहू,श्रीमती रोमा राय श्रीमती नन्दा पसीने शामिल हुई।

   बालिकाओ में वर्तमान बदले माहौल में स्वयं की सुरक्षा,लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर जागरण,हिन्दू धर्म समाज की मजबूती,व योग ध्यान साधना के साथ साथ राष्ट्रीय जागरण व देशहित को लेकर बौद्धिक भी दिया जाएगा । आज आयोजन के प्रथम दिवस विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,संगठन के बोधन भट्ट प्रक्षिक्षण में पहुंचे व बालिकाओ का मार्गदर्शन किया ।

  आत्मरक्षा शिविर 5 जून से प्रारंभ हुआ है। समापन 7 जून को होगा जंहा शिविर में शामिल सभी छात्राओं के द्वारा नगर में देर शाम को पथ संचलन भी किया जाएगा जो मुख्य मार्ग से प्रारंभ होकर गुप्ता चौक तक जाएगा जहा जगह जगह संचलन का स्वागत किया जाएगा । व मुख्य आयोजन कार्यक्रम स्थल सरस्वती शिशु मंदिर में होगा जहां नगरवासियों को भी आमंत्रित किया जाएगा ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406