????पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के मध्य क्राइम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ????अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध कारोबारियों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने, स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामिली तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए कड़े निर्देश। ????आगामी चुनाव हेतू बाहर से आने वाले फोर्स के रुकने की व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट होने पर मार्ग डायवर्ट क्लियर करने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।
????पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के मध्य क्राइम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
????अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध कारोबारियों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने, स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामिली तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए कड़े निर्देश।
????आगामी चुनाव हेतू बाहर से आने वाले फोर्स के रुकने की व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट होने पर मार्ग डायवर्ट क्लियर करने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।
बालोद :- दिनांक 14.06.2023 को पुलिस कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के मध्य क्राइम समीक्षा मीटिंग आयोजित हुई।
उक्त मीटिंग में अवैध जुआ सट्टा पर लगाम कसने, अवैध शराब बिक्री करने वाले कारोबारियों पर कार्यवाही करने, अपराधों पर अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किए गए।
साथ ही स्थाई गिरफ्तारी वारंटो की तामिली करने, अपराधियों की फाईल बनाने, प्रतिबंधातमक कार्यवाही करने, थानों में आने वाले शिकायत आवेदनों की निराकरण, थाना क्षेत्रों पर भ्रमण कर नाकाबंदी पोस्ट की चेकिंग करने हेतू कड़े आदेश दिए गए।
मीटिंग के दौरान चुनाव को लेकर वीआईपी सुरक्षा, रूट मूवमेंट, मार्ग क्लियर एवं डायवर्ट व चुनाव ड्युटी हेतु आने वाले फोर्स के रुकने की व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
क्राइम मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी गीता वाधवानी, सीएसपी राजहरा करण उके, डीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी एसएस मौर्य, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक भगत, समेत समस्त थाना प्रभारी उपस्थित हुए।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406