कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र के पहले दिन आज जिले के विभिन्न शालाओं में उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव नौनिहालों का तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर किया गया स्वागत अभिनंदन
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र के पहले दिन आज जिले के विभिन्न शालाओं में उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
नौनिहालों का तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर किया गया स्वागत अभिनंदन
बालोद, :- कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2023-24 के पहले दिन आज जिले के विभिन्न शालाओं में पूरे उत्साह के साथ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
प्रवेशोत्सव में उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने नौनिहालों का तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया।
जिला मिशन संचालक अनुराग त्रिवेदी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 26 जून से 15 जुलाई तक जिले के सभी 816 प्राथमिक शाला सहित 410 पूर्व माध्यमिक शाला एवं 173 हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाना है।
जिसमें 06 से 11 एवं 11 से 14 वर्ष के शाला त्यागी, अप्रवेशी, पलायन करने वाले, भेड़ बकरी चराने वाले, छोटे-भाई बहनों की रखवाली करने के कारण शाला न जाने वाले, सपेरेे जाति के बच्चे, घुमन्तु बच्चे, झिल्ली पन्नी बिनने वाले बच्चों को विशेष रूप से चिन्हांकित कर शाला में प्रवेश दिलाया जाएगा।
इसके अंतर्गत शिक्षा सत्र के पहले दिन आज बालोद विकासखंड के 108 प्राथमिक 54 उच्च प्राथमिक एवं 28 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में से 51 प्राथमिक 32 उच्च प्राथमिक, 10 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में, इस प्रकार कुल 93 शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
इसी तरह डौण्डी विकासखंड के 171 प्राथमिक, 82 उच्च प्राथमिक एवं 32 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में से 142 प्राथमिक, 53 उच्च प्राथमिक, 21 हाई एवं हायर सेकंडरी शालाओं में इस प्रकार कुल 116 शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इसके अलावा डौण्डीलोहारा विकासखंड के 228 प्राथमिक 117 उच्च प्राथमिक एवं 41 हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में से 113 प्राथमिक, 43 उच्च प्राथमिक, 08 हाई एवं हायर सेकंडरी शालाओं में इस प्रकार कुल 164 शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह गुण्डरदेही विकासखंड के 172 प्राथमिक 89 उच्च प्राथमिक एवं 40 हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में से 166 प्राथमिक 82 उच्च प्राथमिक, 38 हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में इस प्रकार कुल 286 शालाओं में भी प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
त्रिवेदी ने बताया कि गुरूर विकासखंड के 137 प्राथमिक 68 उच्च प्राथमिक एवं 32 हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में से 137 प्राथमिक 68 उच्च प्राथमिक, 32 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल कुल 237 शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, गांव के वरिष्ठ नागरिकों, प्रबुध्दजनों, पंच, सरपंच, ग्राम पटेल, बच्चों के पालकों को आमंत्रित किया गया था।
इस दौरान विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं निःशुल्क गणवेश दिया गया।
आज पहले दिन मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों को विशेष रूप से मीठा खिलाया गया। शाला प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।
डौण्डी विकासखंड के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला भर्रीटोला में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा अनुराग त्रिवेदी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण कर स्वागत किया गया।
अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों को नियमित रूप से शाला आने व मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर शाला से बाहर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु पालकों एवं एस.एम.सी. सदस्यों को सहयोग करने की अपील भी की गई।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406