अवैध कारोबारियों पर फिर गिरा गाज शक्त निर्देश पढ़िए पूरी खबर में....
अवैध कारोबारियों पर फिर गिरा गाज शक्त निर्देश पढ़िए पूरी खबर में....
*अवैध शराब बेचने वाले पर लालबाग पुलिस की कार्यवाही ।*
*आबकारी एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही*
*आरोपी के कब्जे से 126 पौवा देशी ,(22.680 )लीटर शराब जप्त ।*
*जप्त शराब कीमती 10080/- रूपये ।*
*परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्र CG 08 AS 1286 किमत 30000/रुपये कुल कीमती 40080/रुपये।
*अवैध शराब बिक्री/ परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोंगों पर लालबाग पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही ।*
वरिष्ठ पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। थाना निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास आरोपी शेख समीर पिता स्व. शेख अब्दुल उम्र 20 साल साकिन ग्राम पेंड्री अटल आवास थाना लालबाग को अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 126 पौवा देशी शराब एवम परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. कीमत 30000/रुपये, कुल कीमती 40080/रुपये जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 219/23, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया । उक्त कार्यवाही प्रआर1470 किशोर यादव , आरक्षक 1779 लीला राम, आरक्षक 88 राकेश ठावरे की भूमिका सराहनीय रहा ।