जिले में नए एएसपी सुशील कुमार नायक (रा.पु.से.) ने संभाला कार्यभार। प्रशासनिक दृष्टिकोण से बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बालोद जिले में हुआ था स्थानांतरण। पुर्व में जिला कांकेर, नारायणपुर, रायगढ़ एवं बलरामपुर में रही है पदस्थापना।
जिले में नए एएसपी सुशील कुमार नायक (रा.पु.से.) ने संभाला कार्यभार।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बालोद जिले में हुआ था स्थानांतरण।
पुर्व में जिला कांकेर, नारायणपुर, रायगढ़ एवं बलरामपुर में रही है पदस्थापना।
बालोद :- छ.ग. शासन गृह पुलिस विभाग के आदेश दिनांक 29.06.2023 के परिपेक्ष्य में प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला बालोद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर का जिला बालोद से जिला कबीरधाम एवं श्री सुशील कुमार नायक का जिला बलरामपुर-रामानुगंज जिले से बालोद जिले में स्थानांतरण हुआ था।
दिनांक 07.07.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के स्थान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक (रा.पु.से) ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन सिवनी में कार्यभार संभाला, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेन्द्र यादव एवं पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारीयों से मुलाकत किया गया जिले की भगौलिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक (रा.पु.से) इससे पहले प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के रूप में जिला कांकेर में वर्ष 2015 से 2016 तक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पद पर जिला नारायणपुर में वर्ष 2016 से 2019 तक व वर्ष 2019 से 2021 तक जिला रायगढ़ में एवं वर्ष 2021 से 2023 तक बलरामपुर-रामानुगंज जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत रहे है।
रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406