जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू ,, पहले दिन तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 16 अभ्यार्थियों ने नामंकन खरीदा फॉर्म ,  

cgnewsplus24

जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू ,, पहले दिन तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 16 अभ्यार्थियों ने नामंकन खरीदा फॉर्म ,   
जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू ,, पहले दिन तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 16 अभ्यार्थियों ने नामंकन खरीदा फॉर्म ,   

 

 जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू ,, पहले दिन तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 16 अभ्यार्थियों ने नामंकन खरीदा फॉर्म ,

 

  बालोद :-जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 16 अभ्यार्थियों नामंकन फॉर्म खरीदा, जिसमें संजारी बालोद से वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा, भगवती मोहित साहू, मीणा साहू ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा।

   वहीं डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेडिय़ा ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा। गुंडरदेही विधानसभा में तोमन लाल साहू सहित अन्य लोगों ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा। नामांकन फॉर्म 30 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।

              संजारी बालोद से खरीदे गए।

 विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा फॉर्म संजारी बालोद में 8 अभ्यार्थियों ने खरीदे। वहीं सबसे कम डौंडीलोहारा विधानसभा से एक फॉर्म की खरीदी हुई है। पहले दिन एक भी फॉर्म जमा नहीं हुए।

   हालांकि अभी लगभग एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में फॉर्म खरीदने व जमा करने वालों की भीड़ हो सकती है।इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस विभाग ने भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

   कलेक्टोरेट परिसर से 100 मीटर दूर ही वाहनों को रोककर जांच की गई। जिन वाहनों में ज्यादा सवारी थी, उसे वहीं उतारकर अभ्यर्थियों के साथ मात्र चार अन्य समर्थकों को वाहन सहित जाने की अनुमति दी गई।

 संजारी बालोद में कांग्रेस की तीन नेत्री ने खरीदा नामांकन फॉर्म 

इस बार सबसे रोचक चुनावी मुकाबला संजारी बालोद विधानसभा में होगा। नामांकन के पहले दिन इस विधानसभा से तीन कांग्रेस की तीन बड़ी नेत्रियों ने फॉर्म खरीदा, जिनमें संगीता सिन्हा ने बतौर प्रत्याशी के तौर पर वहीं मीणा साहू व ललिता पीमन साहू ने चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर करते फॉर्म खऱीदा है। ललिता व मीणा साहू दोनों लगातार दो बार जिला पंचायत सदस्य हैं। ये दोनों निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं।

■■ जानें किस विधानसभा में पहले दिन किसने-किसने लिया फॉर्म ■■

    संजारी बालोद से धनंजय दिल्लीवार, संगीता सिन्हा, ललिता देवी, मीणा साहू, लेखक चतुर्वेदी, शबनम रानी गौर, भगवती साहू, मनोज सिन्हा सहित 8 ने नामांकन फॉर्म खरीदे। गुंडरदेही विधानसभा से इंद्र कुमार डहरे, कल्पना देवी, चन्द्रहास साहू, दौलत कोसरे, तोमन लाल साहू, जशवंत कुमार डड़सेना, वहीं डौंडीलोहारा विधानसभा से अनिला भेडिय़ा नामांकन फॉर्म खरीदा।

     निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी को नाम निर्देशन के कम से कम एक दिन पहले नया बैंक खाता खोलना होगा और पासबुक के पहले पेज की कॉपी संलग्न करनी होगी और उसका नंबर नाम निर्देशन भरते समय देना होगा।

  31 अक्टूबर 2023 को अभ्यर्थियों को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। साथ ही संवीक्षा प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406

 

देखते रहें cgnewsplus24 यूट्यूब चैनल 

https://youtube.com/@cgnewsplus24?si=dZlueJMIizVxx2B3