दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार घोषित करने की मांग को लेकर दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीय समाज मुख्यमंत्री से की मुलाकात

दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार घोषित करने की मांग को लेकर  दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीय समाज मुख्यमंत्री से की मुलाकात
दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार घोषित करने की मांग को लेकर  दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीय समाज मुख्यमंत्री से की मुलाकात

दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार घोषित करने की मांग को लेकर दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीय समाज मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कुँवर सिंह निषाद गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिय छत्तीसगढ़ शासन के साथ छत्तीसगढ़ दिल्दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार * के नाम से *छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार* घोषित करने की मांगलीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रांताध्यक्ष, समाज प्रमुख डॉ राजेन्द्र हरमुख एवं पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक दुर्ग *दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी* के नाम से *छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार* घोषित करने की मांग हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से विधानसभा मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर माँग की।

पदाधिकारियों में राजेन्द्र हरमुख, मिलाप देशमुख, अशोक देशमुख, अशोक भारदीय,महेंद्र दिल्लीवार, ओंकारेश्वर हरमुख, भूपेन्द्र दिल्लीवार, तामेश्वर देशमुख,प्यारेलाल भरदीय, देवेन्द्र हरमुख एवं समाज के अन्य स्वजातीय शामिल थे।

दाऊजी की संक्षिप्त उपलब्धियां

दाऊ ढाल सिंह जी दिल्लीवार का जन्म 27 नवंबर 1897 पिता - स्व. बलराम सिंह, ग्राम-पिरीद जिला बालोद छत्तीसगढ 

* प्राथमिक शिक्षा अर्जुंदा एवं मैट्रिक राजनांदगांव से 

1921 में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल (महात्मा गांधी जी के प्रेरणा से) 

* 1926 में क्रांतीकारी युवक का नाम दिया गया (मात्र 24 वर्ष की उम्र में) 

 1930 में नमक एवं जंगल सत्याग्रह में शामिल (अंग्रेजों के विरूद्ध) 

1935 में कांग्रेस सेवा दल की सदस्यता ग्रहण 

1937 में दुर्ग जिला लोकल बोर्ड के चेयर मेन एवं प्रांतिय कांग्रेस के सदस्य में चयन l

1939 त्रिपुरी जबलपुर कांग्रेस अधिवेशन में शामिल तथा गांधी जी, सुभाष चंद्र बोस तथा सीता रमैय्या के साथ जेल आंदोलन 

1940 सत्याग्रही तैयार करने मंटग (पाटन) क्षेत्र का भ्रमण 

12 मई 1941 को गांधी चौक दुर्ग की सभा से बलपूर्वक अंग्रेजो द्वारा गिरफ्तार किया गया

1941 से 1945 तक नागपुर, दमोह, जबलपुर के जेलों में रहे

जेल में महान क्रांति दूत संत विनोभा भावे और अब्दुल कलाम आजाद लंबे समय तक एक ही कोठरी मे रहे

1948 में प्रकाशित नवभारत जयपुर कांग्रेस अंक के पृष्ठ 53 में दाऊजी मध्यप्रांत के प्रधान नक्षत्र की संज्ञा दी गई 

1955 से 1962 तक दुर्ग जनपद सभा के प्रथम अध्यक्ष 

1961 में अविभाजित दुर्ग जिले (राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, खैरागढ़, बालोद तहसील) के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुने गये 

1962 से 1967 तक दुर्ग विधानसभा से विधायक बने 

आपके कार्यकाल मे बहुत से प्राथमिक, मीडिल और हाईस्कूल की स्थापना हुई 

जाति, धर्म से परे हर जरूरत मंदो का सहयोग और अनेक लोगो को नौकरी लगवाई। छुवाछुत के विरोधी रहे । 

जनपद सभा अध्यक्ष के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र हेतु स्थल निरीक्षण एवं चयन हेतु पंडित जवाहरलाल नेहरू और पं. रविशंकर शुक्ल के साथ भ्रमण कर संयंत्र स्थल को अंतिम रूप दिया । 

15 अगस्त 1957 में भिलाई इस्पात संयंत्र की उद्घाटन में नेहरू जी के साथ शामिल 

 सन् 1967 मे दाऊ जी के सहप्रयासों से विशाल भूखंड पर साइंस कालेज दुर्ग का भवन तैयार हुआ 

दाऊ जी की पहल पर पुराना बस स्टैंड स्थित मजार में उर्स के मौके पर अखिल भारतीय स्तर पर कव्वाली आयोजन की शुरूआत हुई जो आज तक बदस्तूर जारी है (कौमी एकता के पक्षधर) 

सन् 1966 से जीवन पर्यन्त केन्द्रीय दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रहे

10 अगस्त 1969 को महाप्रयाण । दाऊजी के आदर्शों एवं जन हितैषी कार्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए एवं न केवल दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज अपितु हर समाज के आदर्श पुरुष दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार के नाम से राज्य अलंकरण घोषित होने से आने वाली पीढियां उनका अनुसरण करेगी एवं उनसे प्रेरणा लेगी।