*दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम सिवनी , कोसमी और भटगांव का किया भ्रमण ।*

*दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम सिवनी , कोसमी और भटगांव का किया भ्रमण ।*
*दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम सिवनी , कोसमी और भटगांव का किया भ्रमण ।*

*दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम सिवनी , कोसमी और भटगांव का किया भ्रमण ।*

 *लगातार दूसरे दिन जल जीवन मिशन की टीम पहुंची विभिन्न गांव एवं पंचायतों से लिए योजना संबधित जानकारी*

 *जल जीवन की टीम द्वारा ग्रामों के निरीक्षण पश्चात राष्ट्रीय जल जीवन मिशन संचालक एवं कलेक्टर ने लिया समीक्षा बैठक*

 बालोद//राष्ट्रीय जल जीवन मिशन संचालक एवं दल जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरे पर थी ,दौरे के दूसरे दिन यह टीम जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी पहुंचे उसके पश्चात ग्राम दर्रीटोला, कोसमी एवं भटगांव पहुंचे जहां पानी टंकी एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन भी किया। ग्राम पंचायतों में गठित जल गुणवत्ता जांच समिति *जल वाहिनी* के महिलाओं से जल जांच एवम जल संरक्षण आदि के बारे में जानकारी लिया गया।साथ ही उक्त विभिन्न गांव में नल कनेक्शन, पानी टंकी, सोलर टंकी आदि का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा जिला जल प्रयोगशाला का भी जायजा लिया गया, निरीक्षण पश्चात राष्ट्रीय जल जीवन मिशन संचालक अमित शुक्ला एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष कलेक्टर जन्मजेय महोबे के नेतृत्व में समीक्षा बैठक भी संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन फाइनेंस मैनेजमेंट एवं मॉनिटरिंग स्पेशलिस्ट मनोज राय, रूरल इंफ्राट्रक्चर स्पेशलिस्ट अभियंतेष वर्मा , यूनिसेफ से वाश स्पेशलिष्ट श्वेता पटनायक ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मुख्य अभियंता श्री अजय कुमार साहू, अधीक्षण अभियंता राजेश गुप्ता , कार्यपालन अभियंता आर के धनंजय, सहायक अभियंता के के लिमजे , नितिन ठाकुर ,कुंदन राणा ,उपअभियंता चंद्रहास चंद्रवंशी , श्रीमती योगेश्वरी जोशी, क्रेडा विभाग से भानुप्रताप मिरी, संतोष कुमार ध्रुव , जिला समन्वयक मिथलेश कुमार , योगेन्द्र अंधारे,गोपाल साहू एवं वर्ल्ड विजन से दीक्षा पटेल, निखिलेश साहू उपस्थित रहे ।