जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद एवं सिवनी के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची एवं पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन एवं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद एवं सिवनी के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची एवं पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा  मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन एवं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद एवं सिवनी के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची एवं पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा  मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन एवं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

 

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद एवं सिवनी के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची एवं पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन एवं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बालोद, :- 14 अगस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के मद्देनजर आज बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद एवं शासकीय प्राथमिक शाला सिवनी के मतदान केन्द्रों में पहंुचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया।

   इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेेकर अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  इस दौरान उन्होंने फॉर्म 6, 7 तथा फॉर्म 8 की जानकारी ली और नगरीय निकायों में मुनादी करा कर प्रचार प्रसार करने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने कहा।

   कलेक्टर  शर्मा ने शासकीय प्राथमिक शाला सिवनी में विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर कक्षा पहली एवं तीसरी के बच्चो से अध्ययन अध्यापन के संबंध में जानकारी ली।

  इस दौरान शर्मा ने बच्चो से पढ़ लिख कर भविष्य में बनने का लक्ष्य पूछा। बच्चो ने बड़े उत्साह से अपना अपना लक्ष्य भी बताया।

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  शर्मा ने मतदान केंद्रो को सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए।

  इस दौरान  शर्मा ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने आई युवा डॉली से चर्चा की। डॉली ने बताया की 24 अगस्त 2004 को उनका जन्म हुआ है उन्होंने बताया की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की जानकारी गांव में मुनादी के माध्यम से मिली है।

  जानकारी मिलते ही आज मतदाता सूची में नाम दर्ज करने केंद्र आई है। उन्होंने बताया की बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भर के मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाई है।

  कलेक्टर ने मतदान केंद्र 83, 84 में पिछले वर्ष हुये मतदान के प्रतिशत् की जानकारी ली तथा इस वर्ष शत्प्रतिशत मतदान करने लोगो को प्रेरित करने कहा।

  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र श्रीवास, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406