जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के निर्दशानुसार जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के निर्दशानुसार जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन
जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के निर्दशानुसार जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

 

जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके के निर्दशानुसार जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

बालोद, :- 14 अगस्त जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   जिसका मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया रोग की गंभीरता को जन समुदाय में अधिक से अधिक प्रचारित किया जा सके। जिससे लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में सही और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकें एवं फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर इस रोग से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एल. उइके ने बताया कि सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर जिले के कुल 9,24,348 लाभार्थियों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए फाइलेरिया रोधी दवाओं की निर्धारित खुराक खिलाई जाएगी।

   उन्होंने बताया कि दवाओं का वितरण बिलकुल भी नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना है।

   इसके साथ ही 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाये नहीं खिलाई जाएगी। डॉ.जे.एल. उइके ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

   इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है परंतु किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या बेचैनी जैसे लक्षण होते हैं तो यह उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने की आशंका होती हैं, जोकि दवाओ के सेवन उपरांत इन परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं।

   सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते है परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात है और उन्हें तुरंत उपचार के लिए बुलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 4,34,268 लोगों द्वारा दवा का सेवन किया जा चुका है।

   कार्यक्रम में उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पी. एल. मेरिया ने बताया कि जिले में अब तक 113 फाइलेरिया और 37 हाइड्रोसिल रोगियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में जिले 9,24,348 लक्षित लाभार्थियों को 1,839 स्वास्थ्य दल के माध्यम से घर-घर जाकर इन दवाओं का सेवन सुनिश्चित किया जाएगा एवं मापअप चक्र छुटे हुये लोगों को दवाई सेवन कराया जाएगा।

  इस अवसर पर जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय मीडिया सहयोगी उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406