छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक अध्यक्ष  खांडे ने सद्भावना दिवस की अधिकारियों को दिलाई शपथ

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक अध्यक्ष  खांडे ने सद्भावना दिवस की अधिकारियों को दिलाई शपथ
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक अध्यक्ष  खांडे ने सद्भावना दिवस की अधिकारियों को दिलाई शपथ

 

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक अध्यक्ष  खांडे ने सद्भावना दिवस की अधिकारियों को दिलाई शपथ

बालोद, :- 18 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष केपी खांडे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मेें जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

   इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  केपी खांडे ने अधिकारियों-कर्मचारियों को 20 अगस्त को मनाये जाने वाले सद्भावना दिवस के अवसर पर भावनात्मक एकता और सद्भावना बढ़ाने की शपथ दिलाई।

 अध्यक्ष  खांडे ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग गठन का उद्देश्य, कर्तव्य एवं शक्तियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से समाज के कमजोर, तबके, दलित, महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की तथा अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण रूप से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन आयोग का प्रमुख अंग है इसलिए संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला अंत्यावसायी विभाग से कहा की विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसके साथ बैंक लोगों को बैंक ऋण प्रदान करने में सहयोग करें।

   कृषि विभाग से केन्द्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी ली। पशु विभाग से अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों हेतु योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा विभाग से विभिन्न प्रकार छात्रवृत्ति के बारे जानकारी लेते हुए स्कूलों में अनुसूचित जाति के छात्रों की संख्या तथा सरस्वती सायकल योजना का लाभ जिले के पात्र छात्राओं को दिलाने कहा। उन्होंने हथकरघा विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी की जानकारी ली। हथकरघा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुनकर सहकारी समिति में सभी वर्गांे के लोगांे को प्रशिक्षण दिया जाता है।

  वर्तमान में 29 अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों के लोगों के लिए योजना अंतर्गत कुक्कुट पालन, सूकर पालन एवं बकरा पालन में विशेष अनुदान देने की योजना है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, संयुक्त कलेक्टर हेमलाल गायकवाड,  अजय किशोर लकरा, आदिवासी विकास की सहायक आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406