ग्रामीणों व पंचों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया जिसके लिए विधिक सलाहकार तेजेंद्र को सबने दी बधाई व शुभकामनाएं

ग्रामीणों व पंचों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया जिसके लिए विधिक सलाहकार तेजेंद्र को सबने दी बधाई व शुभकामनाएं
ग्रामीणों व पंचों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया जिसके लिए विधिक सलाहकार तेजेंद्र को सबने दी बधाई व शुभकामनाएं

ग्रामीणों व पंचों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया जिसके लिए विधिक सलाहकार तेजेंद्र को सबने दी बधाई व शुभकामनाएं

Arjunda//ग्राम बोडेना सरपंच रोशनी देवी साहू के विरूद्ध उपसरपंच गिरधर साहू एवम पंच गण भुनेश्वरी पटेल,लोकेश्वरी साहू,त्रिवेणी साहू,निर्मला साहू,दीपमाला साहू, मिलौतीन साहू,गायत्री बाई,हितेश कुमार,एवम तालम सिंह नेताम द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो की बहुमत से पास हो गया अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 11 तथा विपक्ष में 0 वोट मिले उपसरपंच गिरधर साहू एवम ग्रामिणजनों का कहना है कि सरपंच रोशनी देवी साहू का बर्ताव पंचों एवम ग्रामीण जन के प्रति सही नही था तथा पंचायत के फंड में आय व्यय में भी अनियमितता बरती जा रही थी तथा पंचों को विश्वास में लिए बगैर मनमाने ढंग से प्रति राशन कार्ड पीछे 100 रुपए वसूल किया जा रहा था जिस कारणवश समस्त ग्रामीणों एवम गांव के प्रमुख लोगो की प्रेरणा से उपसरपंच एवम पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो सर्व सम्मति से पास हो चुका है सरपंच रोशनी देवी साहू द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर बालोद एवम उच्च न्यायालय बिलासपुर में भी याचिका प्रस्तुत कर प्रयास किया था। किंतु उन्हें कही से कोई राहत नही मिली उपसरपंच एवम पंचगणों ने अपनी सफलता का श्रेय ग्राम बोडेना के समस्त ग्रामीण ,ग्राम एवम समाज के प्रमुखों एवम अधिवक्ता  तेजेन्द्र कुमार साहू(कोंगनी वाले) को दिया उपसरपंच गिरधर साहू ने बताया कि अधिवक्ता तेजेंद्र कुमार साहू के विधिक सलाह एवम मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नही था।