जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बालोद में किया गया प्राथमिक उपचार केंद्र का शुभारंभ

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बालोद में किया गया प्राथमिक उपचार केंद्र का शुभारंभ
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बालोद में किया गया प्राथमिक उपचार केंद्र का शुभारंभ

 

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बालोद में किया गया प्राथमिक उपचार कंेद्र का शुभारंभ

  बालोद ,:- 12 सितंबर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. प्रज्ञा पचैरी द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बालोद में आज प्राथमिक उपचार केंद्र का शुभारंभ किया गया।

   इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. पचैरी ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केंद्र के शुभारंभ होने से अब प्रत्येक कार्य दिवस के कार्य अवधि में आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी।

  इस प्राथमिक उपचार केंद्र में पूरे कार्य अवधि के दौरान मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहकर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, अधिवक्ताओं के साथ-साथ प्रतिदिन न्यायालय में आने वाले पक्षकारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएगी।

   प्राथमिक उपचार केंद्र के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रानू यदु एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ब्लड पे्रशर, मधुमेह आदि की जांच कर जीवन रक्षक दवाईयों का वितरण किया गया।

   इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमती गिरिजादेवी मरावी, एडीजे प्रथम श्रेणी श्रीमती सरोजनंद दास, श्री किरण कुमार जांगड़े, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामवती मरावी सहित अन्य न्यायाधीशों के अलावा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री एचएस देशमुख, न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय

 मो नम्बर :- 94255 72406