बालसिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में डीएनके ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और अपने वक्तव्य में कहा

बालसिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में डीएनके ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और अपने वक्तव्य में कहा
बालसिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में डीएनके ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और अपने वक्तव्य में कहा

बालसिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में डीएनके ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और अपने वक्तव्य में कहा

कोंडागांव//बालसिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में डीएनके ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस की सरकार वादा खिलाफी की सरकार है सभी वर्गों को ठगा है सरकार में आने के लिए जो मन में आया वह वादे किए और आज इस सरकार की 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं फिर भी यह सरकार जिन वादों को जनता से किया उसे पूरा नहीं कर रही है जिसके चलते आज स्कूल सफाई कर्मचारी संघ हड़ताल पर यहां उपस्थित हुए हैं 4 सितंबर से हड़ताल पर बैठे इन कर्मचारियों को मैं जिला पंचायत सदस्य जनप्रतिनिधि के नाते इनकी समस्या को समझते हुए पूर्ण समर्थन देता हूं इनकी एक सूत्रीय मांग कम से कम दैनिक वेतन दर कर्मचारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित करें। स्थानीय विधायक और सरकार में मंत्री मोहन मरकाम और विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम मैं आज जहां खड़ा हूं यहां से एक ही आवाज आ रही है मोहन मरकाम मुर्दाबाद, संतराम नेताम मुर्दाबाद यदि सरकार इन कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं करेगी तो जनता जो सत्ता के शीर्ष में बिठाती है तो उसे सत्ता से नीचे उतारना भी जानती है।

रिपोर्ट//जितेंद्र गोलछा

कोंडागांव