मुख्यमंत्री 26 सितंबर को 424.38 करोड़ के कुल 620 कार्यों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिलेवासी एवं सैलानियों को देंगे खुबरसूरत तांदुला इको टुरिज्म पार्क की सौगात

 मुख्यमंत्री 26 सितंबर को 424.38 करोड़ के कुल 620 कार्यों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिलेवासी एवं सैलानियों को देंगे खुबरसूरत तांदुला इको टुरिज्म पार्क की सौगात
 मुख्यमंत्री 26 सितंबर को 424.38 करोड़ के कुल 620 कार्यों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिलेवासी एवं सैलानियों को देंगे खुबरसूरत तांदुला इको टुरिज्म पार्क की सौगात

 

 मुख्यमंत्री 26 सितंबर को 424.38 करोड़ के कुल 620 कार्यों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिलेवासी एवं सैलानियों को देंगे खुबरसूरत तांदुला इको टुरिज्म पार्क की सौगात

      बालोद,:- 25 सितंबर 2मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 424.38 करोड़ रुपये के लागत की कुल 620 विकास कार्यांे लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

      इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद वासियों को 55.17 करोड़ रुपये की लागत की 118 कार्यों का भूमिपूजन एवं 86.96 करोड़ रुपये लागत की 148 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 142.130 करोड़ रुपये की लागत 266 कार्यों का सौगात देंगे।

    इसी तरह वे विधानसभा क्षेत्र डौण्डीलोहारा वासियों को 48.70 करोड़ रुपये की लागत की कुल 47 कार्यों का भूमिपूजन एवं 44.29 करोड़ रुपये लागत की कुल 90 कार्यों का लोकार्पण सहित 92.994 करोड़ रुपये लागत की 137 कार्यों का सौगात देंगे।

     इस दौरान वे 104.01 करोड़ रुपये लागत की कुल 57 कार्यों का भूमिभूजन तथा 85.24 करोड़ रुपये लागत की 160 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 189.225 करोड़ रुपये के कुल 217 कार्यों का सौगात देंगे।

    इस तरह से वे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 207.88 करोड़ रुपये लागत के कुल 222 कार्यों का भूमिपूजन एवं 216.49 करोड़ रुपये लागत के कुल 398 कार्यों का लोकार्पण समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे। उ

     ल्लेखनीय है कि इस दौरान वे तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित भव्य एवं मनोरम तांदुला इको टुरिज्म पार्क का लोकार्पण कर बालोद जिले मंे पर्यटन का विकास एवं विस्तार हेतु महत्वपूर्ण सौगात देंगे।

   लोकार्पण एवं भूमिपूजन के महत्वपूर्ण कार्योें के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के 07.36 करोड़ रुपये लागत के ग्राम सिवनी से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग एवं 12.91 करोड़ रुपये लागत के घोटिया चैक झलमला से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 30.68 करोड़ रुपये लागत के 16.80 लंबी गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग एवं 13.98 करोड़ रुपये लागत के 8.40 किलोमीटर कंवर-गोंगरीपार-बासीन-भोथली मार्ग पुल-पुलिया सहित कार्याें के अलावा विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के अंतर्ग 8.65 करोड़ रुपये लागत के कुल 7.50 किलोमीटर गब्दी-ओड़ारसंकरी-देवगहन मार्ग पुल-पुलिया सहित 9.94 करोड़ रुपये लागत के कुल 17.15 किलोमीटर लंबी पसौद से सुरेगांव मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे इसी तरह डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.26 करोड़ रुपये लागत के 7.80 किलोमीटर लंबी आमबाहरा सिंघोला मार्ग निर्माण कार्य, 12.91 करोड़ रुपये लागत के कुल 18.90 किलोमीटर लंबी लोहारा से बालोद मार्ग का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण, 9.15 करोड़ रुपये लागत के कुल 2.60 लंबी किलोमीटर लंबी पैरी से फुलझर मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित तथा 9.29 करोड़ रुपये के लागत के कुल 3.45 किलोमीटर लंबी पैरी मेला आश्रम-चैरेल मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित आदि का भूमिपूजन करेंगे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406