राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में बालोद विकासखंड क्षेत्र के सभी गांवो में बुधवार को चौथे दिन पदयात्रा कर हितग्राही कार्ड अभियान चलाया गया      

राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में बालोद विकासखंड क्षेत्र के सभी गांवो में बुधवार को चौथे दिन पदयात्रा कर हितग्राही कार्ड अभियान चलाया गया       
राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में बालोद विकासखंड क्षेत्र के सभी गांवो में बुधवार को चौथे दिन पदयात्रा कर हितग्राही कार्ड अभियान चलाया गया       

 

    राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में बालोद विकासखंड क्षेत्र के सभी गांवो में बुधवार को चौथे दिन पदयात्रा कर हितग्राही कार्ड अभियान चलाया गया

       बालोद :-राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में बालोद विकासखंड क्षेत्र के सभी गांवो में बुधवार को चौथे दिन पदयात्रा कर हितग्राही कार्ड अभियान चलाया जा रहा है।

     झलमला के गंगा मैया मन्दिर से प्रारंभ हुई यात्रा पूरे विकासखंड क्षेत्र के गांव गांव में पैदल भ्रमण कर कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में किए कार्यों को बताया जा रहा है एवं ग्रामीण अंचलों के लोगों को हितग्राहिकार्ड भरवाकर छ.ग सरकार के टोल फ्री नंबर में मिस कॉल करवा कर रजिस्ट्रेशन करने का कार्य कर रहे है।

     राजीव युवा मितान जिला के समन्वयक मुरलीधर भुवार्य, राजीव युवा मितान के प्रदेश सयुक्त महामंत्री कृष्णा दुबे (श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य) आदित्य दुबे अध्यक्ष राजीव युवा मितान (झलमला) सहित सभी अध्यक्षो व सदस्य पदयात्रा के माध्यम से बूथ – बूथ जाकर कार्यो की समीक्षा कर रहे है , एवं उनके साथ बूथ का दौरा करते हुए हितग्राही कार्ड अभियान के माध्यम से जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं को घर घर पहुचाने का कार्य कर रहे। और टोल फ्री नम्बर पर मिस कॉल करवाने का कार्य लागतार जारी है।

    जिससे सरकार को जनता से सीधे जुड़कर बात करने का मौका मिल रहा।पद यात्रा का चौथा दिन है सुबह 09 बजे जो ग्राम चरवाही से शुरू होकर भेंगारी , बोरी, खपरी, भोईनापर, अराउद, देवीनवागाव से ग्राम लाटाबोड में शाम 04बजे में समाप्त हुई ।

    मुरली भुवार्य ने बताया की आज इस पदयात्रा में हितग्राही कार्ड के माध्यम से सरकार की टोल फ्री नंबर में मिस कॉल करवा करके उनसे सीधे जोड़ने एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको सीधी अवगत कराने का एक सीधा माध्यम है।इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान के अध्यक्ष वरुण कुमार, शिवेद्र कुमार, बालमुकुंद, अमन कुमार, सतीश कुमार, गुमान सिंह, बीरबल खोमन, टुकेश्वर साहु, अन्य कांग्रेसी पदयात्रा में शामिल रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406