*स्कूल के पहले ही दिन शिक्षक ने निजी वाहन धूलवाया बच्चों से - औचक निरीक्षण में पहुंची संगीता गजभिए*

*स्कूल के पहले ही दिन शिक्षक ने निजी वाहन धूलवाया  बच्चों से - औचक निरीक्षण में पहुंची संगीता गजभिए*
*स्कूल के पहले ही दिन शिक्षक ने निजी वाहन धूलवाया  बच्चों से - औचक निरीक्षण में पहुंची संगीता गजभिए*
*स्कूल के पहले ही दिन शिक्षक ने निजी वाहन धूलवाया  बच्चों से - औचक निरीक्षण में पहुंची संगीता गजभिए*

*स्कूल के पहले ही दिन शिक्षक ने निजी वाहन धूलवाया बच्चों से - औचक निरीक्षण में पहुंची संगीता गजभिए*

*राजनांदगांव//* डोंगरगांव ब्लॉक क्षेत्र का मामला सामने आया जहां पर एक शिक्षक के द्वारा अपनी निजी वाहन को वहां के विद्यार्थियों को जो पढ़ने के लिए आते हैं उन लोगों को शिक्षक सुशील देवांगन अपनी चार पहिया वाहन शिक्षक अपनी चार पहिया CG 08 k 0570 कीचड़ लगने के कारण बच्चों को सफाई करवाया गया। किसी के माध्यम से फोटो वायरल होने से बात बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिए तक पहुंची इसके पता चलते ही हाई स्कूल बाकल निरीक्षण के लिए पहुंची लेकिन जो स्कूल की हालत है बहुत ही ज्यादा खराब है, शौचालय पूरी तरह गंदगी पाई गई लेकिन वहां के शिक्षक सुशील देवांगन से बात किया गया लेकिन मैडम के द्वारा कि आप अपनी निजी वाहन को बच्चों क्यों धूलवा रहे हो सवाल कहने पर शिक्षक के द्वारा कहा गया कि इसके बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है।ऐसे बोल कर अपना पल्ला झाड़ दिया, एक तरफ अभी हाल ही में जिले के स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था, लेकिन बाकल हाई स्कूल स्वच्छता के नाम पर खाली बाथरूम पर स्कूल में जगह जगह गंदगी पाई गई लेकिन ऐसे जिम्मेदार शिक्षकों के द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है। एक तरफ जहां स्कूल शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन शिक्षक ही ऐसा कुछ करने लगे तो भला स्कूल भी कैसे सुरक्षित रह सकती है, वही गजभिए के द्वारा बताया गया कि वहां के स्कूल स्टाफ से पूछा गया कि आप लोगों को पता है क्या कि आपके शिक्षक के द्वारा बच्चों को गाड़ी धुलाया गया लेकिन स्कूल के शिक्षक शिक्षिका को कुछ भी पता नहीं इसके बारे में अपनी बात रख दी। अब देखना यह है कि ऐसे शिक्षकों के ऊपर शिक्षक विभाग क्या कार्यवाही करती है।